बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

ASIAN WOMANS HOCKEY CHAMPIONSHIP - इंडिया ने जापान को सेमीफाइनल में 2-0 से किया पराजित, कल फाइनल में चाइना से होगा मुक़बाला

ASIAN WOMANS HOCKEY CHAMPIONSHIP - राजगीर में चल रहे महिला हॉकी चैंपियनशीप में भारत ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। आज खेले गए सेमीफाइनल में भारत ने जापान को 2-0 से हराया। फाइनल में चीन से मुकाबला होगा

ASIAN WOMANS HOCKEY CHAMPIONSHIP - इंडिया ने जापान को सेमीफाइनल में 2-0 से किया पराजित, कल फाइनल में चाइना से होगा मुक़बाला
फाइनल में पहुंचा भारत- फोटो : PRANAY RAJ

NALANDA - राजगीर के खेल मैदान में आयोजित एशियन विमेंस हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में जापान को धूल चटा भारत लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंचने में सफल रहा । कड़े मुकाबले में भारत ने जापान को 2- 0 से मात दिया । बुधवार को फाइनल मैच के लिए भारत की टक्कर चीन से होगी।

पहले सेमीफाइनल में चीन ने मलेशिया को 3- 2 से हराकर फाइनल में पहुंचा । हालांकि मलेशिया ने इस मैच में कड़े संघर्ष किए । वहीं पांचवें और छठे स्थान के लिए हुए मुकाबले में कोरिया ने थाईलैंड को 3-0 से शिकस्त दी । दूसरे सेमीफाइनल में भारत के सामने जापान की चुनौती थी। नवनीत व लालरेम्सियामी ने गोल दागकर भारत को जीत दिला दी। हालांकि मैच के दौरान दर्शकों को पहले गोल के लिए 48 मिनट तक का इंतजार करना पड़ा । इस दौरान भारत माता की जय , चक दे इंडिया के नारे खेल मैदान में गूंजते रहे ।

 जीत के बाद भारत की कप्तान सलीमा टेटे ने कहा कि हर मैच हम नए तरीके से खेलते हैं पिछली की हुई गलतियों को सुधारने का प्रयास करते हैं । हमारे साथ जो भी टीम मैच खेल रही है उसे हम कभी कमजोर नहीं समझते हैं। अब तक इसी से सफलता मिली है । अब हमारी नजर कल के सेमीफाइनल मैच पर है हम उतने ही उत्साह के साथ मैच खेलने के लिए मैदान में उतरेंगे 

REPORT - PRANAY RAJ



Editor's Picks