ASIAN WOMANS HOCKEY CHAMPIONSHIP - इंडिया ने जापान को सेमीफाइनल में 2-0 से किया पराजित, कल फाइनल में चाइना से होगा मुक़बाला

ASIAN WOMANS HOCKEY CHAMPIONSHIP - राजगीर में चल रहे महिला हॉकी चैंपियनशीप में भारत ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। आज खेले गए सेमीफाइनल में भारत ने जापान को 2-0 से हराया। फाइनल में चीन से मुकाबला होगा

ASIAN WOMANS HOCKEY CHAMPIONSHIP - इंडिया ने जापान को सेमीफा
फाइनल में पहुंचा भारत- फोटो : PRANAY RAJ

NALANDA - राजगीर के खेल मैदान में आयोजित एशियन विमेंस हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में जापान को धूल चटा भारत लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंचने में सफल रहा । कड़े मुकाबले में भारत ने जापान को 2- 0 से मात दिया । बुधवार को फाइनल मैच के लिए भारत की टक्कर चीन से होगी।

पहले सेमीफाइनल में चीन ने मलेशिया को 3- 2 से हराकर फाइनल में पहुंचा । हालांकि मलेशिया ने इस मैच में कड़े संघर्ष किए । वहीं पांचवें और छठे स्थान के लिए हुए मुकाबले में कोरिया ने थाईलैंड को 3-0 से शिकस्त दी । दूसरे सेमीफाइनल में भारत के सामने जापान की चुनौती थी। नवनीत व लालरेम्सियामी ने गोल दागकर भारत को जीत दिला दी। हालांकि मैच के दौरान दर्शकों को पहले गोल के लिए 48 मिनट तक का इंतजार करना पड़ा । इस दौरान भारत माता की जय , चक दे इंडिया के नारे खेल मैदान में गूंजते रहे ।

Nsmch
NIHER

 जीत के बाद भारत की कप्तान सलीमा टेटे ने कहा कि हर मैच हम नए तरीके से खेलते हैं पिछली की हुई गलतियों को सुधारने का प्रयास करते हैं । हमारे साथ जो भी टीम मैच खेल रही है उसे हम कभी कमजोर नहीं समझते हैं। अब तक इसी से सफलता मिली है । अब हमारी नजर कल के सेमीफाइनल मैच पर है हम उतने ही उत्साह के साथ मैच खेलने के लिए मैदान में उतरेंगे 

REPORT - PRANAY RAJ