PATNA - बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष सह राज्य सभा के सांसद वरीय अधिवक्ता मनन कुमार मिश्रा ने एक वक्तव्य जारी कर कहा है कि बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा विगत 13 दिसंबर को आयोजित 70 वीं संयुक्त प्राथमिक परीक्षा को रद्द करने की मांग करने वाले अभ्यर्थियों पर लाठियां बरसाना सही नहीं था।उन्होंने कहा कि इसके बजाय राज्य सरकार को विद्यार्थियों से बात कर उनकी समस्याओं को सुलझाने का प्रयास करना चाहिए।
उन्होंने विद्यार्थियों पर लाठी या आंसू गैस का उपयोग का सख्त विरोध करते हुए कहा कि उनकी आवाजों को बंद करने की जगह उनकी जायज मांगों पर गंभीरता से विचार कर समस्यायों का निदान राज्य सरकार को करना चाहिए। विदित हो कि विद्यार्थियों ने पेपर लीक होने का आरोप लगाते हुए उक्त परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे हैं।
इसको लेकर विद्यार्थियों द्वारा धरना प्रदर्शन भी किया जा रहा है।श्री मिश्र ने कहा है कि वे स्वयं भी भाजपा के सांसद होने के नाते सरकार के अंग हैं और वे स्वयं भी हरेक स्तर पर बात कर समस्याओं को सुलझाने का प्रयास करेंगे।
वास्तव में यह मामला राज्य सरकार से संबंधित है,परन्तु आवश्यकता हुई, तो माननीय केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी से मिल कर इस मसले को सुलझाने का आग्रह करेंगे । श्री मिश्र ने आंदोलनकारी अभ्यर्थियों से भी शांति और संयम बरतने का आग्रह किया है ।