PATNA - बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने अगले साल होनेवाले दसवीं और इंटर परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। जारी कार्यक्रम के अनुसार इंटर परीक्षा एक फरवरी से 15 फरवरी तक होगी. वहीं 10वीं बोर्ड परीक्षा 17 फरवरी से 25 फरवरी के बीच होगी। दोनों परीक्षाएं दो पालियों में ली जाएगी।
वहीं इंटरमीडिएट वार्षिक प्रायोगिक परीक्षा का आयोजन 10 से 20 जनवरी के बीच होगी। मैट्रिक के विद्यार्थियों की प्रायोगिक परीक्षा 21 से 23 जनवरी तक आयोजित की जाएगी। इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा में कुल 12,89,601 विद्यार्थी और मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा में कुल 15,81,079 विद्यार्थी शामिल होंगे।
पहले दिन बायोलॉजी और फीजिक्स की परीक्षा
इंटर परीक्षा के पहले दिन पहली पाली में बायोलॉजी और फिलॉस्फी की परीक्षा होगी, जबकि दूसरी पाली में फीजिक्स की परीक्षा ली जाएगी। 15 फरवरी को परीक्षा के अंतिम दिन पहली पाली में भाषा विषय और दूसरी पाली में कंप्यूटर साइंस और मल्टी मीडिया की परीक्षा होगी।
इसी तरह मैट्रिक बोर्ड में पहले दिन पहली पाली और दूसरी पाली में मातृभाषा और अंतिम दिन व्यावसायिक और ऐच्छिक विषय की परीक्षा होगी।
पूरा परीक्षा कार्यक्रम इस प्रकार है।