LATEST NEWS

PATNA POLICE - 12 घंटे में पुलिस ने अगवा हुई 4 साल की बच्ची को बचाकर परिजनों को सौंपा, बदमाशों ने घर से किया था किडनैप

PATNA POLICE - पटना पुलिस ने सिर्फ 12 घंटे में अगवा हुई चार साल की बच्ची को खोज निकाला और उसके परिजनों को सौंंप दिया। इस दौरान पुलिस की टीम लगातार बच्ची के बारे में जानकारी जुटाने में लगी रही। जिसमें उन्हें सफलता मिली।

PATNA POLICE - 12 घंटे में पुलिस ने अगवा हुई 4 साल की बच्ची को बचाकर परिजनों को सौंपा, बदमाशों ने घर से किया था किडनैप
12 घंटे में अगवा बच्ची को किया बरामद- फोटो : अनिल कुमार

PATNA  - पटना पुलिस ने 12 घंटे में अगवा हुई चार साल की बच्ची को बचाने में कामयाबी हासिल की और उसे परिजनों को सौंप दिया। इस दौरान पुलिस ने बच्ची की तलाश करने के लिए अपने वैज्ञानिक अनुसंधान का इस्तेमाल किया। वहीं अपनी बेटी को सकुशल पाकर उसके मां बाप की खुशी का ठिकाना नहीं था। 

गौरतलब है कि अगमकुआं थाना क्षेत्र के महात्मा गांधी नगर कांटी फैक्ट्री रोड से बुधवार की रात परिजनों के साथ सो रही चार वर्ष की बच्ची अर्चना कुमारी को बदमाशों ने अगवा कर लिया था। परिजनों ने गुरुवार को इसकी शिकायत थाना में दर्ज करायी थी। घटना के संबंध में फोचका बेचने का कार्य करने वाले पिता अवधेश कुमार साह ने बताया कि बुधवार की पत्नी राशन देवी,पुत्र छह वर्षीय आदित्य कुमार राज और पुत्री चार वर्षीय अर्चना कुमारी के साथ कमरे में सो गये. कमरा का दरवाजा बंद नहीं था, मध्य रात को जब उनकी नींद खुली तो देखा कि बेटी बेड पर नहीं है। बेटी के गायब होने के बाद परिवार में कोहराम मच गया.परिवार के लोग रातभर आसपास में खोजते रहे. लेकिन कुछ पता नहीं चला. बेटी को अगवा करने वाले बदमाश उसका मोबाइल फोन भी उठा कर ले गये. 

परिजनों ने गुरु वार को इसकी सूचना अगमकुआं थाना को दिया. अगवा की घटना की जानकारी मिलते ही मौके जांच पड़ताल के लिए एएसपी अतुलेश झा व अगमकुंआ थानाध्यक्ष  संतोष कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंच छानबीन की। इसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति ने पुलिस को बच्ची के बारे में जानकारी दी थी। जिसके आधार पर पुलिस बच्ची तक पहुंचने में सफल हुई। 

REPORT - ANIL KUMAR

Editor's Picks