PATNA - साल के अंत में नीतीश सरकार ने बिहार कैडर के 36 आईपीएस को प्रोन्नति प्रदान की है। इसमें वर्ष 2007, 2010 और 2012 बैच के आईपीएस शामिल हैं। प्रोन्नति पानेवाले आईपीएस में कई जिलों के एसपी भी शामिल हैं। जिन आईपीएस का प्रमोशन का किया गया है। उनमें सुधीर कुमार पोरिका, चंदन कुमार कुशवाहा, हर किशोर राय, सत्य प्रकाश, आशीष भारती, राकेश कुमार, राजेंद्र कुमार भिल्ल, स्वप्ना मेश्राम शामिल हैं। वहीं 2007 बैच के दलजीत सिंह, विवेक कुमार और रंजीत कुमार सिन्हा को आईजी बनाया गया है।