बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BIHAR TEACHER NEWS - शिक्षा विभाग का नया आदेश, क्लास टीचर को मिली विशेष जिम्मेदारी, प्रत्येक सोमवार 2 घंटे शिक्षकों को यह काम करना बेहद जरूरी, रिपोर्ट भी होगा तैयार

BIHAR TEACHER NEWS - बिहार के सरकारी स्कूलों में शैक्षणिक गुणवत्ता में निरंतर सुधार का प्रयास ACS सिद्धार्थ के नेतृत्व में जारी है। शिक्षा विभाग ने आदेश जारी करते हुए बच्चों के रीडिंग और मैथेमेटिक्स स्किल में सुधार के निर्देश दिए हैं।

 BIHAR TEACHER NEWS - शिक्षा विभाग का नया आदेश, क्लास टीचर को मिली विशेष जिम्मेदारी, प्रत्येक सोमवार 2 घंटे शिक्षकों को यह काम करना बेहद जरूरी, रिपोर्ट भी होगा तैयार
शिक्षा विभाग का नया आदेश- फोटो : NEWS4NATION

PATNA - बिहार में लाखों की संख्या में शिक्षकों की नियुक्ति करने के बावजूद सरकारी स्कूलों में कक्षा तीन, पांचवीं और आठवीं के छात्रों की स्थिति में सुधार नहीं हो पाई है। यह बच्चे अभी भी पाठ्य पुस्तक को धाराप्रवाह पढ़ने एवं जोड़, घटाव, गुणा एवं भाग के प्रश्न को सही-सही हल करने में कमजोर पाए गए हैं। इस बात की जानकारी खुद शिक्षा विभाग ने दी है। 

शिक्षा विभाग ने खुद किया छात्रों का assessment

शिक्षा विभाग के अनुसार राज्य के 1000 विद्यालयों के वर्ग 03. 05 एवं 08 के 25000 छात्रों का assessment किया गया। उक्त क्रम में यह पाया गया कि पाठ्य पुस्तक को धाराप्रवाह पढ़ने एवं जोड़, घटाव, गुणा एवं भाग के प्रश्न को सही-सही हल करने में और अभ्यास की आश्यकता है।  शिक्षा विभाग ने माना है कि अकादमिक सत्र 2024-25 की शेष अवधि में कक्षा 01 से 08 तक के छात्रों में Reading Skill एवं Mathemetical Skill को विकसित किया जाना आवश्यक है ताकि इन छात्रों का आधार मजबूत हो सके एवं वे अगली कक्षा के लिए तैयार हो सकें। 

मैथ्स की हर दिन लगेगी स्पेशल क्लास

शिक्षा विभाग ने कहा है कि शिक्षण सत्र के समाप्त होने में तीन महीने का समय शेष है। ऐसे लगभग 100 दिनों की शेष अवधि में सभी विद्यालयों में प्रतिदिन कक्षा 01 से 08 तक छात्र के लिए Basic Math एवं Maths के प्रश्नों को त्वरित गति से हल करना अनिवार्य रूप से सिखाया जाय। 

एक घंटे का स्पेशल Reading Class

इसी तरह शिक्षा विद्यालय ने निर्देश दिया है कि सभी विद्यालयो में कक्षा 01 से 08 तक के छात्र के लिए प्रतिदिन एक घण्टा Reading Class अनिवार्य रूप से आयोजित की जाय जिसमें प्रत्येक बच्चा को पाठ्‌यपुस्तक पढ़ना सिखाया जाय। शिक्षा विभाग ने साफ कर दिया है छात्रों के स्पेशल क्लास के लिए वर्ग शिक्षक जिम्मेवार होंगे, जो क्रमानुसार कक्षा के प्रत्येक बच्चा से पाठ पढ़वाएँगे एवं गणित के बेसिक प्रश्न हल करवाएँगे। 

हर सोमवार को होगा टेस्ट

हर सोमवार को होगा टेस्ट छात्राओं के Reading Skill एवं Mathemetical Skill की प्रगति का साप्ताहिक मूल्यांकन प्रत्येक, सोमवार को सम्बन्धित वर्ग शिक्षक द्वारा किया जाएगा। वर्ग शिक्षक छात्रों को रविवार के लिए होमवर्क देंगे, ताकि वे सोमवार के टेस्ट हेतु तैयारी कर सकें। प्रत्येक सोमवार को प्रथम घंटा reading test हेतु एवं दूसरा घंटा mathematical test हेतु निर्धारित होगा।  

शिक्षा विभाग ने साफ कर दिया है किSCERT के परामर्श से Test paper तैयार कराया जायेगा। हालांकि यह भी कहा गया है किTest paper उपलब्ध कराने की प्रतीक्षा नहीं की जाएगी। तब तक वर्ग शिक्षक अपने स्तर से Test paper तैयार करेंगे एवं तद्‌नुसार छात्रों का मूल्यांकन करेंगे। 

सभी डीईओ को निर्देश

शिक्षा विभाग ने सभी जिलों के डीईओ को निर्देश दिया है कि वर्तमान अकादमिक सत्र के शेष 100 दिनों की अवधि में अभियान के तौर पर सभी विद्यालयों में तत्काल प्रभाव से उपरोक्त कार्रवाई सुनिश्चित करें। साथ ही प्रतिदिन विद्यालयों का निरीक्षण कराकर यह सुनिश्चित करें कि विद्यालयों द्वारा इसका अक्षरश अनुपालन किया जा रहा है।


Editor's Picks