LATEST NEWS

Train Accident : दो मालगाड़ियों में हुई भीषण टक्कर, बेपटरी होकर पलट गई ट्रेनें, दो रेलकर्मी घायल

Train Accident
Train Accident- फोटो : news4nation

Train Accident : रेल हादसों की कड़ी में मंगलवार को एक बार फिर दो मालगाड़ियां आपस में टकरा गईं. हादसा इतना गंभीर रहा कि दोनों मालगाड़ियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और पलट गई. यह रेल हादसा उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में मंगलवार सुबह हुई जब दो मालगाड़ियां आपस में टकरा गईं, जिसमें भारतीय रेलवे के दो अधिकारी घायल हो गए. यह दुर्घटना जिले के पम्भीपुर के पास एक ट्रेन के दूसरी ट्रेन से टकराने के बाद हुई।


इस दुर्घटना के कारण गार्ड कोच और इंजन पटरी से उतर गए। दुर्घटना के कारण इस खंड पर ट्रेनों की आवाजाही भी बाधित हुई। सोशल मीडिया पर एक वीडियो में ट्रेन के पटरी से उतरने का दृश्य दिखाया गया है। इस बीच, प्रभावित खंड को साफ करने और सामान्य यातायात को फिर से शुरू करने के लिए बचाव और बहाली अभियान चलाया जा रहा है।


सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएससी) के एक डॉक्टर सुभाष दुबे के हवाले से कहा, "दो घायलों को लाया गया था। वे सुबह 7 बजे हमारे सीएससी में आए और उन्हें ज्यादा चोटें नहीं आईं, इसलिए हमने उनका प्राथमिक उपचार किया।" घायलों की पहचान अनुज राज (28) और शिव शंकर यादव (35) के रूप में हुई है।

Editor's Picks