PATNA - पिछले दस दिन से बीपीएससी परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों को बिहार लोक सेवा आयोग ने बड़ा झटका दिया है। आयोग ने साफ कर दिया है कि किसी भी स्थिति में 70वीं बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा को रद्द नहीं किया जाएगा। इस दौरान अभ्यर्थियों के आंदोलन को लेकर आयोग ने साफ कर दिया कि कुछ लोग ही इसको लेकर आंदोलन कर रहे हैं। जबकि कई लोग मेल कर परीक्षा को रद्द नहीं करने की मांग कर रहे हैं।
बीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक राजेश कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जो भी जिसको करना है करें, 4 तारीख की परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, एडमिट कार्ड जारी हो गया है। अभ्यर्थी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर रहे हैं। 2 तारीख को जिलों का नाम भी पता चल जाएगा।
एक्जाम कंट्रोलर ने कहा कि बिना साक्ष्य के ही परीक्षा रद्द करने का दबाव दिया जा रहा है। लेकिन, हम पर कोई दबाव नहीं है। आयोग पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाने का बचाव करते हुए उन्होंने कहा कि उनके पास कोई साक्ष्य नहीं है। सिर्फ बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि परीक्षा में 3 लाख 28 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए थे। जिसमें दो हजार अभ्यर्थी ही परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं। अब दो हजार बच्चों के लिए 3 लाख 26 हजार बच्चों को अनदेखा नहीं किया जा सकता है।
जनवरी में जारी करेंगे रिजल्ट
परीक्षा नियंत्रक राजेश कुमार ने बताया कि चार तारीख को होनेवाली परीक्षा के बाद आयोग जनवरी में ही प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर देगा । इसके बाद अप्रैल महीने में मुख्य परीक्षा ली जाएगी।