बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BSSC 2nd Level Inter Exam:बीएससी सेकेंड इंटर लेवल परीक्षा कब से? 10 साल बाद हो रहे एक्जाम की तैयारी शुरू..जानिए कितने पद हैं खाली

बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित होगी, और इसमें लगभग 27 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे।

BSSC 2nd Level Inter Exam:बीएससी सेकेंड इंटर लेवल परीक्षा कब से? 10 साल बाद हो रहे एक्जाम की तैयारी शुरू..जानिए कितने पद हैं खाली
BSSC इंटर स्तरीय भर्ती परीक्षा- फोटो : freepik

BSSC 2nd Level Inter Exam: बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने द्वितीय इंटरस्तरीय भर्ती परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण सूचनाएँ जारी की हैं। इसमें तांती (ततवा) जाति से संबंधित अभ्यर्थियों को अपनी श्रेणी के अनुसार क्रीमीलेयर रहित प्रमाण-पत्र बनवाने की सलाह दी गई है। यह प्रमाण-पत्र आवश्यक होगा क्योंकि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद राज्य सरकार ने तांती (ततवा) को अनुसूचित जाति से हटाकर अत्यंत पिछड़ा वर्ग में डाल दिया है।

परीक्षा की तैयारी और आवेदन स्थिति

परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित होगी, और इसमें लगभग 27 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे। BSSC ने 9 वर्षों के बाद 2023 में यह वैकेंसी निकाली थी, जिसमें कुल 12,199 रिक्तियाँ भरी जाएंगी।

प्रमुख पद: एलडीसी, राजस्व कर्मचारी, पंचायत सचिव, फाइलेरिया इंस्पेक्टर, सहायक प्रशिक्षक, टैंक सहायक क्लर्क इत्यादि।

5503 पद अनारक्षित हैं, जबकि अन्य पद EWS, SC, ST, OBC, MBC और महिला अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित हैं।

चयन प्रक्रिया

प्रारंभिक परीक्षा (Prelims)

प्रश्न पत्र ऑब्जेक्टिव टाइप होगा, जिसमें सामान्य अध्ययन, सामान्य विज्ञान, गणित, और मानसिक क्षमता से प्रश्न होंगे।

मुख्य परीक्षा (Mains)

स्किल टेस्ट (जिन पदों के लिए आवश्यक है)

परीक्षा पैटर्न

नॉर्मलाइज्ड पद्धति से रिजल्ट जारी किया जाएगा क्योंकि परीक्षा विभिन्न शिफ्टों में आयोजित होगी।

कुल वैकेंसी से पाँच गुना अभ्यर्थी प्रीलिम्स में पास होंगे और मुख्य परीक्षा में बैठेंगे।

न्यूनतम क्वालिफाइंग मार्क्स (Prelims)

सामान्य वर्ग: 40%

बीसी: 36.5%

एमबीसी: 34%

एससी/एसटी: 32%

यह जानकारी उन अभ्यर्थियों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, जो BSSC 2nd Inter Level Exam में शामिल हो रहे हैं।

Editor's Picks