बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

EDUCATION NEWS - CBSE की 10वीं व 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षाएं व आंतरिक मूल्यांकन शुरू, 15 फरवरी से होगी मुख्य परीक्षा

EDUCATION NEWS - CBSE द्वारा 10वीं और 12वीं बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षा शुरू हो गई है। जो आगामी 14 फरवरी तक चलेगी। प्रैक्टिकल परीक्षा के बाद 15 फरवरी से मुख्य परीक्षा ली जाएगी।

EDUCATION NEWS - CBSE की 10वीं व 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षाएं व आंतरिक मूल्यांकन शुरू, 15 फरवरी से होगी मुख्य परीक्षा
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा शुरू- फोटो : NEWS4NATION

PATNA - CBSE की 10वीं व 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षाएं व आंतरिक मूल्यांकन आज से शुरु हो गई है। जो आगामी 14 फरवरी को समाप्त होगी। वहीं आंतरिक परीक्षाओं के समाप्त होते ही 15 फरवरी से 10वीं व 12वीं की मुख्य परीक्षाएं शुरू हो जायेंगी। 

बता दें कि CBSE ने इन परीक्षाओं के आयोजन को लेकर स्कूलों को पहले ही दिशा-निर्देश दिये थे। इनके आधार पर ही स्कूल प्रैक्टिकल परीक्षाएं व आंतरिक मूल्यांकन प्रक्रिया को पूरा किया जाना  है। वहीं 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए स्कूलों की ओर से बाहरी परीक्षक की नियुक्ति की गयी है।  

30 छात्रों का एक बैच, हर बैच की फोटो करना होगा अपलोड

CBSE की गाइडलाइन के अनुसार  स्कूलों की ओर से प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए 30-30 बच्चों के समूह बनाये गये हैं। स्कूल प्रैक्टिकल परीक्षा के दौरान बच्चों के प्रत्येक बैच के अलग-अलग फोटो बोर्ड की ओर से उपलब्ध कराये गये लिंक पर अपलोड करना होगा।

भेजनी होगी लैब में टेस्ट देते हुए फोटो

इसी तरह स्कूलों को परीक्षक के सामने प्रयोगशाला में प्रयोग करते हुए बच्चों का फोटो बोर्ड को भेजना है. जिसमें बाहरी परीक्षक, आंतरिक परीक्षक व पर्यवेक्षक भी दिखायी देंगे। प्रैक्टिकल, प्रोजेक्ट व आंतरिक मूल्यांकन पूरा करने के बाद अंकों को बोर्ड की ओर से उपलब्ध कराये गये लिंक पर अपलोड करना होगा।

नहीं बता सकते नंबर

स्कूल प्रैक्टिकल परीक्षा लेने व आंतरिक मूल्यांकन करने के बाद स्कूल उनके अंकों का खुलासा बच्चों के सामने नहीं करेंगे



Editor's Picks