Sarkari Naukri: महिला पर्यवेक्षिका नियोजन के लिए काउंसलिंग तिथि घोषित, इस दिन होगा प्रमाण-पत्र सत्यापन

सीतामढ़ी में आईसीडीएस के तहत महिला पर्यवेक्षिकाओं की नियुक्ति के लिए काउंसलिंग की तारीखें घोषित। डीएम के निर्देशानुसार, डीपीओ ने 404 अभ्यर्थियों की सूची जारी की है।

sarkari naukri
representation only- फोटो : google

Sarkari Naukri:  आईसीडीएस के तहत महिला पर्यवेक्षिका पदों पर नियोजन के लिए सीतामढ़ी में काउंसलिंग की तिथियों की घोषणा कर दी गई है। डीएम के आदेश पर डीपीओ ने 404 योग्य अभ्यर्थियों की सूची जारी करते हुए, नियोजन के लिए काउंसलिंग और प्रमाण-पत्र सत्यापन की तिथियां निर्धारित की हैं। यह नियुक्ति अनुबंध के आधार पर की जाएगी, और कोटिवार मेधा सूची के अनुसार अभ्यर्थियों का सत्यापन होगा।


काउंसलिंग तिथि और कोटिवार समय सारणी

  • अनारक्षित वर्ग: 18 नवंबर 2024 को अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग आयोजित होगी, जिसमें क्रम संख्या 1 से 130 तक के अभ्यर्थियों को बुलाया गया है।
  • पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा वर्ग: 19 नवंबर को पिछड़ा वर्ग और अतिपिछड़ा वर्ग के क्रम संख्या 131 से 260 तक के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होगी।
  • अनुसूचित जाति/जनजाति एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग: 20 नवंबर को अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के क्रम संख्या 261 से 404 तक के अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए आमंत्रित किया गया है।


परिचर्चा भवन में होगी काउंसलिंग, प्रमाण-पत्र सत्यापन में फर्जी दस्तावेज पर होगी कार्रवाई

Nsmch
NIHER

यह काउंसलिंग समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थियों को अपने सभी शैक्षणिक और अन्य आवश्यक प्रमाण-पत्रों की मूल प्रतियों के साथ स्व-अभिप्रमाणित दो सेट प्रति एवं चार पासपोर्ट साइज फोटो लाना अनिवार्य है। काउंसलिंग के दौरान किसी भी फर्जी प्रमाण-पत्र पाए जाने पर संबंधित अभ्यर्थियों पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।


चयन समिति के फैसले के बाद आई गति, अभ्यर्थियों को मिलेगा रोजगार का अवसर

गौरतलब है कि इस नियोजन प्रक्रिया को लेकर नौ सितंबर 2024 को जिला स्तरीय चयन समिति की बैठक हुई थी, जिसमें तय किए गए निर्णयों के अनुसार काउंसलिंग का शेड्यूल जारी किया गया है। महिला पर्यवेक्षिका के पदों पर इस नियुक्ति से कई युवतियों को रोजगार का अवसर मिलेगा, जिससे सीतामढ़ी में महिला सशक्तिकरण को बल मिलेगा