PATNA - अगले साल होनेवाले जेईई एडवांस्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान हो गया है। यह परीक्षा 18 मई को आयोजित होगी। इसके साथ परीक्षा को लेकर जरुरी गाइडलाइन भी जारी कर दी गई है। जेईई एडवांस्ड परीक्षा आयोजित करनेवाले कानपुर IIT के अनुसार जिन छात्रों ने 2024 या उससे पहले आईआईटी में एडमिशन लिया है। वह अगले साल होनेवाले परीक्षा के लिए पात्र नहीं होंगे। इसके साथ ही वह स्टूडेंट्स, जिन्हें ज्वाइंट सीट एलोकेशन ऑथोरिटी (जोसा) 2024 या उससे पहले सीट आवंटित कर दी गई है,लेकिन उन्होंने एडमिशन नहीं लिया है, उन्हें भी परीक्षा से दूर रखा गया है।
कैसे परीक्षा दे सकते हैं जोसा के स्टूडेंट
जारी आदेश के अनुसार जोसा में स्टूडेंट्स को चाहे जो कॉलेज आवंटित किया गया हो, लेकिन अच्छे कॉलेज की चाहत में फिर से परीक्षा देने की तैयारी कर रहे हैं। ऐसे छात्र 2025 के जेईई परीक्षा में शामिल नहीं हो सकते हैं। हालांकि जोसा बिजनेस रूल के तहत उसने तय समय-अवधि में सीट छोड़ दी होगी, तो वे जेइइ एडवांस्ड 2025 में शामिल हो सकते हैं.
परीक्षा में यह हो सकते हैं शामिल
वर्ष 2024 और वर्ष 2025 के पासआउट यानी 12वीं बोर्ड की परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स जेइइ एडवांस्ड 2025 में बैठ सकते हैं. 12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री और गणित की अनिवार्य विषय के रूप में पढ़ाई होनी चाहिए
ओसीआइ और पीआइओ स्टूडेंट्स को पास करना जेईई मैन 2025
जेईई एडवांस्ड 2025 में शामिल होनेवाले ओवरसीज सिटिजनशिप ऑफ इंडिया (ओसीआइ) और पर्सन ऑफ इंडियन ओरिजिन (पीआइओ) स्टूडेंट्स अब तक सीधे एडवांस्ड परीक्षा में शामिल होते थे, लेकिन इस साल से कमेटी ने नियमों में बड़ा बदलाव किया है। अब इन दोनों वर्गों के स्टूडेंट्स को एडवांस्ड परीक्षा में सीधे शामिल को रोक दिया दिया है। उन्हें पहले जेईई 2025 में शामिल होगा और 2.5 लाख की मेरिट लिस्ट में शामिल होना होगा।
आवेदन के लिए इतनी होनी चाहिए जन्मतिथि
जेइइ एडवांस्ड 2025 में शामिल होने के लिए सामान्य वर्ग के स्टूडेंट्स की जन्म तिथि एक अक्तूबर 2000 के बाद की होनी चाहिए. लेकिन एससी, एसटी, दिव्यांग वर्ग के स्टूडेंट्स को आयु सीमा में पांच साल की छूट मिलेगी। इस तरह इस वर्ग के स्टूडेंट्स की जन्म तिथि एक अक्तूबर 1995 या उसके बाद की होनी चाहिए।