PATNA - खबर 70वीं बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा के रद्द हुए एकमात्र सेंटर बापू परीक्षा केंद्र से जुड़ी है। जिसको लेकर बिहार लोक सेवा आयोग ने बड़ा फैसला लिया है। आयोग ने साफ कर दिया है कि रद्द परीक्षा को फिर से बापू परीक्षा केंद्र में नहीं कराया जाएगा। बता दें कि रद्द परीक्षा को फिर से चार जनवरी को कराया जाएगा।
पटना में विभिन्न सेंटरों में होगी परीक्षा
13 दिसंबर को कुम्हरार स्थित बापू परीक्षा केंद्र में जिस तरह अभ्यर्थियों ने हंगामा किया था। उसके बाद आयोग फिर से ऐसी स्थिति उत्पन्न नहीं होने देना चाहता है। इसलिए आयोग ने चार जनवरी को होनेवाली परीक्षा को एकल पाली में पटना जिला स्थित विभिन्न केंद्रों पर कराने का फैसला लिया गया है। यह परीक्षा मध्याह्न 12:00 से अपराह्न 2:00 बजे तक किया जाएगा।
कल से डाउनलोड कर सकते हैं अपना एडमिट कार्ड
बापू परीक्षा केंद्र पर जिन 12 हजार अभ्यर्थियो के लिए दोबार परीक्षा आयोजित की जा रही है। वह 27 दिसंबर से आयोग की वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
अभ्यर्थी अपने यूजर आइडी एवं पासवर्ड के माध्यम से डैशबोर्ड से इसे डाउनलोड करेंगे। ई-प्रवेश पत्र में अभ्यर्थी को आवंटित परीक्षा केंद्र कोड के रूप में दर्ज होगा, जिसमें केंद्र कोड व जिला का नाम अंकित रहेगा।