PATNA - डॉ. संदीप रॉय (आईएएएस.) ने प्रधान महालेखाकार (लेखापरीक्षा) बिहार, पटना के रूप में दिनांक 06.01.2025 को पद ग्रहण किया। डॉ. रॉय ने श्री विशाल बंसल (आई एए एस), प्रधान महालेखाकार (लेखापरीक्षा) से अपना प्रभार ग्रहण किया है।
डॉ. रॉय भारतीय लेखापरीक्षा एवं लेखा सेवा के वर्ष 1995 बैच के पदाधिकारी हैं। प्रधान महालेखाकार (लेखापरीक्षा) बिहार पटना का पदभार ग्रहण करने से पूर्व डॉ० संदीप रॉय, महानिदेशक, लेखापरीक्षा (नौवहन) का कार्यालय, मुम्बई में महानिदेशक के पद पर कार्यरत थे।