बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

JEE MAIN 2025 : 22 से 30 जनवरी तक ली जाएगी मुख्य परीक्षा, दो शिफ्ट में ऑनलाइन होगा एग्जाम, देखे पूरा शेड्यूल

JEE MAIN 2025 - नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन 2025 की मुख्य परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। परीक्षा 22 से 30 जनवरी के बीच दो पालियों में होगी। स्टूडेंट्स jeemain.nta.nic.in पर जाकर परीक्षा की तिथियों के साथ पूरा शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं

JEE MAIN 2025 : 22 से 30 जनवरी तक ली जाएगी मुख्य परीक्षा, दो शिफ्ट में ऑनलाइन होगा एग्जाम, देखे पूरा शेड्यूल
जेईई मेन मुख्य परीक्षा की तिथि जारी- फोटो : NEWS4NATION

PATNA - जेईई मेन 2025 की मुख्य परीक्षा की तिथि की घोषणा कर दी गई है। मुख्य परीक्षा इस महीने 22 से 30 जनवरी के बीच दो शिफ्ट में ऑनलाइन ली जाएगी। वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर परीक्षा की तिथियों के साथ पूरा शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं. इसके साथ ही स्टूडेंट्स वेबसाइट पर जेइइ मेन की तारीखों के अलावा नोटिफिकेशन और कोर्स सहित हर जरूरी जानकारी उपलब्ध करा दी गयी है

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के अनुसार जेइइ मेन दो पेपरों के लिए आयोजित किया जायेगा, जिसमें पेपर 1 (बीइ-बीटेक) और पेपर 2 (बीआर्क/बीप्लानिंग) शामिल हैं. पेपर 1 का आयोजन 22, 23, 24, 28 और 29 जनवरी को किया जायेगा, जबकि पेपर 2 केवल 30 जनवरी को आयोजित किया जायेगा

मेन पेपर में 75 बहुविकल्पीय सवाल

जेइइ मेन 2025 परीक्षा में तीन पेपर होंगे बीटेक, बीइ के लिए पेपर-1, बीआर्क के लिए पेपर-2ए और बीप्लान के लिए पेपर-2बी होंगे. पेपर 2ए में गणित, एप्टीट्यूड टेस्ट और ड्राइंग शामिल हैं, जबकि पेपर 2बी में गणित, एप्टीट्यूड टेस्ट और योजना-आधारित प्रश्न शामिल होंगे। जेइइ मेन पेपर-1 में 75 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे।

तीन घंटे तक चलेगा एक्जाम

जेइइ मेन की फर्स्ट शिफ्ट का समय सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक है जबकि सेकेंड शिफ्ट का समय दोपहर तीन से शाम छह बजे तक है. पेपर-2ए और 2बी बीआर्क और बीप्लान पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित टेस्ट में आधे घंटे का अतिरिक्त समय दिया जायेगा. स्टूडेंट्स का प्रवेश आधे घंटे पहले बंद हो जायेगा. 

इंट्री के लिए एडमिट कार्ड, फोटो और आईडी प्रूफ जरुरी

परीक्षा में शामिल होने वाले आवेदकों को परीक्षा केंद्र पर अपना जेइइ मेन एडमिट कार्ड 2025 और एक वैध फोटो आईडी प्रूफ ले जाना होगा.। एनटीए परीक्षा से करीब 10 दिन पहले एग्जाम सिटी स्लिप जारी करेगा, जिसे अभ्यर्थी अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि के जरिए डाउनलोड कर सकेंगे। उसके बाद एग्जाम डेट से करीब चार दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किया जायेगा।


Editor's Picks