Bihar News: छपरा में दोहरे हत्याकांड के बाद आक्रोशित लोगों ने एसपी आवास का किया घेराव, एनकाउंटर की मांग
Bihar News: बिहार के छपरा में दोहरे हत्याकांड के बाद भारी बवाल देखने को मिल रहा है। आक्रोशित लोगों ने एसपी आवास का घेराव कर जबरदस्त बवाल काटा है। परिजन एनकाउंटर की मांग कर रहे हैं।

Bihar News: छपरा के रिहायशी इलाके में मंगलवार रात हुए दोहरे हत्याकांड के विरोध में बुधवार सुबह शहरवासियों का आक्रोश फूट पड़ा। सैकड़ों की संख्या में लोग सड़क पर उतर आए और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी एवं एनकाउंटर की मांग को लेकर सारण एसपी डॉ. कुमार आशीष के आवास का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया।
जानकारी के अनुसार, बीती रात अज्ञात अपराधियों ने रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व मेयर प्रत्याशी अमरेन्द्र सिंह तथा उनके मित्र शम्भू सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी। यह वारदात शहर के रिहायशी क्षेत्र में हुई, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। बुधवार सुबह विभिन्न राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों एवं आम नागरिकों ने एकजुट होकर घटना के विरोध में प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों ने पुलिस प्रशासन से मांग की कि केवल गिरफ्तारी से काम नहीं चलेगा, क्योंकि आरोपी कुछ समय बाद जेल से छूटकर फिर से आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे सकते हैं। इसलिए ऐसे अपराधियों का एनकाउंटर ही एकमात्र समाधान है, ताकि अपराधियों में कानून का डर पैदा हो।
प्रदर्शनकारियों से वार्ता करते हुए सारण एसपी डॉ. कुमार आशीष ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन दिया और कहा कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।
छपरा से शशि की रिपोर्ट