Bihar Crime News : सारण में तरैया और पानापुर बॉर्डर पर पुलिस और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़, एक बदमाश को लगी गोली, अस्पताल में चल रहा है इलाज

Bihar Crime News : सारण पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक अपराधी को गोली मार दिया. जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है......पढ़िए आगे

Bihar Crime News : सारण में तरैया और पानापुर बॉर्डर पर पुलिस
पुलिस अपराधियों के बीच मुठभेड़ - फोटो : SHASHI

CHAPRA : जिले के तरैया थाना क्षेत्र के चंचलिया दियारा इलाके में अपराधियों की धरपकड़ के लिए पहुंची पुलिस टीम पर अपराधियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें एक अपराधी घायल हो गया।

घायल अपराधी की पहचान पानापुर थाना क्षेत्र के रामदासपुर मोरिया गांव निवासी रंधीर कुमार उर्फ भुअर के रूप में हुई है। उसके पैर में गोली लगने के बाद तरैया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह ने उसे रेफरल अस्पताल तरैया में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है।

मौके से पुलिस ने एक लोडेड पिस्टल भी बरामद की है। घटना की जानकारी मिलते ही मढ़ौरा के एसडीपीओ अमरनाथ, इंस्पेक्टर मनीष कुमार साहा सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गए हैं।

इस संबंध में सारण ग्रामीण एसपी संजय कुमार ने बताया कि STF,DIO और सारण पुलिस टीम अपराधियों की तलाश में चंचलिया दियारा इलाके में गई थी। इस दौरान अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक अपराधी को घायल अवस्था में दबोच लिया। घायल अपराधी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है और आगे की पूछताछ जारी है।

छपरा से शशि की रिपोर्ट