Bihar Chapra: बिहार के छपरा जिले में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां 13 साल के बच्चे के अपहरण के मामले में उसकी ही मां आरोपी पाई गई। इस चौंकाने वाले खुलासे से इलाके के लोग हैरान हैं। सारण पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस साजिश का पर्दाफाश किया और मां सहित उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया।
अपहरण का मामला और फिरौती की मांग
यह घटना तब शुरू हुई जब एक मां बबीता देवी अपने बेटे के अपहरण की शिकायत लेकर छपरा के पुलिस थाने पहुंची। उसने पुलिस को बताया कि उसके बेटे आदित्य कुमार का अपहरण कर लिया गया है और अपहरणकर्ता 25 लाख रुपये की फिरौती मांग रहे हैं। मां ने यह भी कहा कि फिरौती ना देने पर उसके बेटे को जान से मारने की धमकी दी जा रही है।
सारण पुलिस को तुरंत मामले की गंभीरता का अंदाजा हुआ और उन्होंने जांच शुरू की। इस मामले में पुलिस को मां की हरकतों पर संदेह हुआ, जिसके बाद गहराई से पूछताछ की गई। पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि खुद बबीता देवी ने अपने प्रेमी नीतिश कुमार उर्फ निक्कू के साथ मिलकर अपने बेटे का अपहरण करवाया था।
मां और प्रेमी ने रची थी अपहरण की साजिश
पूछताछ में बबीता देवी ने स्वीकार किया कि उसने पैसों की लालच में अपने प्रेमी के साथ मिलकर बेटे के अपहरण की साजिश रची थी। उसने बेटे को पटना के कुरथल इलाके में नीतिश कुमार के पास छुपा रखा था। सारण के एसपी कुमार आशीष ने बताया कि पुलिस की त्वरित कार्रवाई के चलते बच्चे को सुरक्षित बरामद कर लिया गया और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। इस दौरान फिरौती मांगने में इस्तेमाल किया गया मोबाइल फोन भी जप्त कर लिया गया।
त्वरित पुलिस कार्रवाई और गिरफ्तारी
पुलिस ने बबीता देवी के बयान और उसकी निशानदेही पर उसके बेटे आदित्य कुमार को सुरक्षित बरामद किया और प्रेमी नीतिश कुमार को भी गिरफ्तार किया। दोनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। यह घटना समाज के सामने एक गंभीर प्रश्न खड़ा करती है, जहां पैसों की लालच में एक मां अपने बेटे के अपहरण की साजिश रचने तक चली गई। पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई ने इस साजिश को समय पर उजागर कर दिया और बच्चे की जान बचा ली।