Woman Teacher-TTE Controversy - टीटीई को धमकानेवाली बवाली बीपीएससी शिक्षिका की बढ़ी मुश्किलें, मामले में एफआईआर दर्ज, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो
Woman Teacher-TTE Controversy - टिकट मांगने पर टीटीई को धमकानेवाली बीपीएससी शिक्षिका की मुश्किलें बढ़ गई है। मामले में टीटीई की शिकायत पर केस दिया गया है।

Chhapra - टिकट मांगने पर टीटीई को धमकानेवाली बीपीएससी शिक्षिका खुशबू मिश्रा की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। टीटीई की शिकायत पर अब आरपीएफ ने प्राथमिकी दर्ज की है। जिसके बाद माना जा रहा है कि महिला शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है।
बता दें कि टिकट मांगने पर टीटीई से उलझने, देवरिया स्टेशन पर पिता और परिवार के लोगों के हंगामा करने, टीटीई से दुर्व्यहार करने और सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में दर्ज केस में आरपीएफ ने महिला और उसके पिता को पूछताछ के लिए बुलाया है।
इससे पहले घटना के दिन बेटिकट एसी कोच में यात्रा के लिए 990 रुपये का चालान वसूलकर टीचर को छोड़ दिया गया था, जिस पर टीटीई एसोसिएशन ने गंभीर सवाल उठाए थे।
क्या है पूरा मामला
4 अक्टूबर को रांची से ट्रेन नंबर 18629 गोरखपुर जा रही थी। ट्रेन के एसी कोच में TTE प्रकाश कुमार की ड्यूटी थी। सीवान में एसी कोच में एक महिला शिक्षक चढ़ गई और अंदर जाकर बैठ गई। टीटीई ने जब टिकट मांगा तो वह टीटीई से ही उलझने लगी। महिला शिक्षक ने टीटीई से ना सिर्फ बहस की, बल्कि उसे धमकी भी दी। इसके बाद टीटीई ने आरपीएफ देवरिया को घटना की जानकारी दी।
इस दौरान शिक्षिका खूशबू मिश्रा ने ट्रेन से ही फोन करके परिजनों को स्टेशन पर बुला लिया। ट्रेन देवरिया पहुंचने के बाद टीचर, उसके पिता और परिजनों ने पुलिस की मौजूदगी में स्टेशन पर खूब बवाल काटा। टीचर ने टीटीई को सिर काट लेने की भी धमकी दी।
इस मामले में टीटीई प्रकाश कुमार ने आरपीएफ को केस दर्ज करने के लिए तहरीर दी। तहरीर के आधार पर आरपीएफ ने शुक्रवार को अज्ञात लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया। आरपीएफ के इंस्पेक्टर आस मोहम्मद ने बताया कि फिलहाल किसी को नामजद नहीं किया गया है।
इंस्पेक्टर आस ने बताया कि महिला और उसके पिता को बयान के लिए शुक्रवार को बुलाया गया था, लेकिन वो नहीं आए हैं। जल्द ही उनका बयान दर्ज कर उनको नामजद किया जाएगा।
शिक्षा विभाग भी कर सकता है कार्रवाई
वहीं शिक्षिका पर शिक्षा विभाग के द्वारा भी कार्रवाई की उम्मीद है। हालांकि बीईओ ने कहा कि अभी उनके संज्ञान में यह मामला नहीं आया है। अगर संज्ञान में आया तो इस पर कार्रवाई की जाएगी।
सिवान की रहनेवीली हैं खूशबू
खुशबू सरकारी शिक्षक हैं और मूल रूप से बिहार के सीवान जिले की ही रहने वाली हैं। सीवान के मैरवा इलाके से उनका परिवार देवरिया जाकर बसा है। सूत्रों के मुताबिक डेढ़ महीने पहले सारण जिले में एकमा इलाके के भोदसा हाई स्कूल में उनकी पोस्टिंग हुई थी। उन्हें अंतर जिला ट्रांसफर में सीवान जिला मिल गया है।