Bihar Politics : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले चिराग पासवान को लगा बड़ा झटका, पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष सहित सवा सौ से अधिक कार्यकर्ताओं ने दिया इस्तीफा
Bihar Politics : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले चिराग पासवान को बड़ा झटका लगा है. जहाँ 100 से भी अधिक नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पार्टी का दामन छोड़ दिया है.....पढ़िए आगे

CHAPRA : लोक जनशक्ति पार्टी ( रामविलास) के सारण पूर्व जिलाध्यक्ष दीपक सिंह सहित 129 पार्टी पदाधिकारियों ने रविवार को पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देने वाले पदाधिकारियों ने जमुई सांसद अरुण भारती पर पैसे मांगने का आरोप लगाकर पार्टी की सदस्यता से त्यागपत्र दिया है।
इस संबंध में लोजपा (रामविलास) के जिलाध्यक्ष पद से इस्तीफा देने वाले दीपक सिंह ने बताया है कि वे विगत 21 सालों से पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता रहें हैं। पार्टी की उन्होंने तन मन धन से सेवा की है। लेकिन विगत कुछ दिनों से कुछ लोग पार्टी पर तानाशाही लागू करने का प्रयास कर रहे हैं।
जमुई सांसद अरुण भारती पार्टी को काॅरपोरेट आफिस बनाने का प्रयास कर रहे हैं। सांसद द्वारा पिछले दिनों पार्टी कार्यक्रम के नाम पर सात लाख रुपए की मांग की गई। सांसद की इसी नीति से क्षुब्ध होकर आज सारण जिले से 129 पार्टी पदाधिकारियों ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दिया है।
पैसे मांगने के आरोप के सवालों का जवाब देते हुए जमुई सांसद ने कहा कि जिलाध्यक्ष से पैसा मांगने की बातें ग़लत है यदि उनसे पैसों की मांग की गई है तो इस बात को साबित करें। पुलिस में शिकायत करके मुकदमा दर्ज करवा दे। पुलिस जांच और न्यायालय में सब दुध का दुध और पानी साबित हो जाएगा। केवल मिडिया में बयान देने से कुछ नहीं होगा। उचित जगह शिकायत करें। सब सच सामने आ जाएगा।
छपरा से शशि की रिपोर्ट