Bihar News: सरकारी दफ्तर में ठुमके और पैसों की बारिश! अश्लील डांस के वायरल वीडियो पर पुलिस ने दर्ज की FIR

सारण में सरकारी दफ्तर में अश्लील डांस का वीडियो वायरल। होली मिलन के दौरान डांसरों पर नोट फेंके गए, अश्लील हरकतें की गईं। एफआईआर दर्ज, डीएम ने दिए जांच के आदेश।

saran viral video

बिहार के सारण जिले के गड़खा प्रखंड कार्यालय परिसर में होली मिलन समारोह के दौरान अश्लील डांस का वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है। इस सरकारी परिसर में नर्तकियों ने भोजपुरी गानों पर डांस किया, जिसे देखकर लोग नोट उड़ाते और अश्लील इशारे करते नजर आए। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने इसका संज्ञान लिया और एफआईआर दर्ज की।


सरकारी कार्यालय में डांस और अश्लील हरकतें

13 मार्च को गड़खा प्रखंड कार्यालय में प्रखंड प्रमुख रेणु देवी के पति हरेंद्र महतो द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में बीडीसी सदस्य, स्थानीय जनप्रतिनिधि और आम लोग शामिल हुए थे। वीडियो में दिख रहा है कि नर्तकियां सरकारी कार्यालय परिसर में भोजपुरी गानों पर डांस कर रही हैं और लोग उन पर पैसे उड़ा रहे हैं। इस दौरान कुछ लोग अश्लील इशारे भी करते नजर आए।


वीडियो वायरल होते ही प्रशासन हरकत में आया

जब यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ तो मामला बढ़ गया। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने सरकार और प्रशासन को घेरते हुए इस हरकत की निंदा की। लोग पूछ रहे हैं कि क्या सरकारी कार्यालय मनोरंजन का अड्डा बन गया है?

NIHER


एसएसपी के आदेश पर दर्ज हुई एफआईआर

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है। वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ. कुमार आशीष के निर्देश पर गड़खा थानाध्यक्ष शशि रंजन कुमार ने बिना लाइसेंस के लाउडस्पीकर (डीजे) बजाने और अश्लील डांस करवाने के मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। यह मामला थाना कांड संख्या 183/25 के तहत दर्ज किया गया है और आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी चल रही है।

Nsmch


डीएम ने दिए जांच के आदेश

बढ़ते विवाद को देखते हुए जिला दंडाधिकारी (डीएम) अमन समीर ने भी मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने सदर अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) लक्ष्मण तिवारी से इस मामले की पूरी रिपोर्ट देने को कहा है। इस कार्रवाई के बाद प्रखंड कार्यालय के कर्मचारियों और अधिकारियों में खलबली मच गई है। पुलिस और जिला प्रशासन ने साफ कर दिया है कि सरकारी कार्यालयों में इस तरह की हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रशासन अब वीडियो में दिख रहे लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है।

Editor's Picks