Bihar News: मृत घड़ियाल के बच्चे का हिंदू रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार, नहर किनारे घड़ियाल का मिला शव
Bihar News:ग्रामीणों ने एक मृत घड़ियाल के बच्चे का हिंदू रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार किया।

Bihar News:सारण जिले में एक अनोखी घटना ने सभी को चौंका दिया है। नगर प्रखंड के अरवा गांव में ग्रामीणों ने एक मृत घड़ियाल के बच्चे का हिंदू रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार किया।
दरअसल, यह घड़ियाल का बच्चा सबसे पहले जलालपुर प्रखंड के जीएस बंगरा गांव की नहर में जीवित देखा गया था। वहां सैकड़ों की भीड़ इसे देखने उमड़ पड़ी थी। लेकिन वन विभाग की टीम समय पर मौके पर नहीं पहुंच सकी। इसी बीच शरारती बच्चों ने बांस और ईंट से हमला कर घड़ियाल को घायल कर दिया।
मंगलवार को वन विभाग की टीम ने नहर और आसपास सर्च ऑपरेशन चलाया। शाम को अरवा गांव के पास नहर किनारे घड़ियाल का शव मिला। स्थानीय ग्रामीणों ने शव को बाहर निकाला और श्रद्धा के साथ उसका अंतिम संस्कार किया।
मृत घड़ियाल की लंबाई करीब 5 फीट और वजन लगभग 15–18 किलो था। ग्रामीणों का मानना है कि यह घड़ियाल नेपाल के भैसा लोटन क्षेत्र से नहर के पानी के साथ यहां आ पहुंचा होगा।
वन विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है और लोगों से अपील की है कि संरक्षित जीवों को किसी भी हाल में नुकसान न पहुंचाएं। अधिकारियों ने कहा कि यह घटना साफ दर्शाती है कि ग्रामीण इलाकों में वन्यजीव संरक्षण के प्रति जागरूकता की कमी है।
ग्रामीणों ने हिंदू रीति-रिवाज से किया अंतिम संस्कार, 2 दिन पहले जिंदा दिखा था
रिपोर्ट- शशिभूषण सिंह