Bihar News : सारण के रिविलगंज थाना परिसर में शॉर्ट सर्किट से अचानक लगी आग, जब्त की गयी कई गाड़ियां जलकर हुई राख
Bihar News : सारण के रिविलगंज थाना परिसर में अचानक आग लग गयी. जिससे जब्त की गयी कई गाड़ियाँ जलकर राख हो गयी.....पढ़िए आगे
                            
                                    थाना परिसर में लगी आग - फोटो : SHASHI 
                                
                    CHAPRA : सारण जिले के रिविलगंज थाना परिसर में सोमवार को शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। आग की चपेट में आकर कई जब्त गाड़ियां जलकर खाक हो गईं। वहीँ घटना के बाद थाना परिसर में अफरा-तफरी मच गई।
उधर आग लगने की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी और पुलिसकर्मी आग बुझाने में जुटे रहे। जेसीबी से मिट्टी फेंकवाकर आग पर काबू पाने की कोशिश की गई। मामले की जांच की जा रही है।
उधर इस घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी का माहौल हो गया। पुलिसकर्मियों ने बताया की थाना परिसर में कई गाड़ियों को जब्त कर रखा गया था। जो जलकर पूरी तरह से राख हो गयी है। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका है।
छपरा से शशि की रिपोर्ट