Bihar Election 2025 : सारण में वोटो की हुई झमाझम बारिश, रिकॉर्ड 63 फ़ीसदी पड़े वोट, ईवीएम में बंद हुई उम्मीदवारों की किस्मत

Bihar Election 2025 : सारण में वोटो की हुई झमाझम बारिश, रिकॉ

CHAPRA : सारण में लोकतंत्र के महापर्व को सारणवासियों ने उत्साह पूर्ण माहौल में मनाया. शायद यही कारण था कि वोट पड़े नहीं बल्कि वोटरों ने वोटो की बारिश कर दी. जैसे-जैसे वोट परसेंटेज बढ़ते गए. जिला मुख्यालय के कंट्रोल रूम में बैठे अधिकारियों के चेहरे पर मुस्कान बिखरती चली गई. शाम में मतदान समाप्त होने के बाद जिलाधिकारी अमन समीर और एस एस पी डॉ कुमार आशीष ने संयुक्त प्रेस वार्ता कर बताया कि सारण के सभी विधानसभा क्षेत्र को मिलाकर औसतन 63 फ़ीसदी वोट पड़े हैं जो कि अब तक का रिकॉर्ड है.  

उन्होंने बताया की यह पिछले विधानसभा चुनाव से 6 से 8 प्रतिशत अधिक है. फाइनल रिपोर्ट अगले दिन शुक्रवार को ही मिल पाएगी. उन्होंने बताया कि हल्की नोक झोक की एक दो घटनाओं को छोड़कर कहीं से भी कोई बड़ी घटना या मारपीट की घटना पूरे चुनाव के दौरान सामने नहीं आई है. चुनाव पूरी तरह शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई है. 

बताया की मतदाताओं ने अपने कर्तव्यों और अधिकारों का शानदार रूप से पालन किया है. सुबह में आयुक्त राजीव रोशन, जिलाधिकारी अमन समीर, एसएसपी डॉ कुमार आशीष सपत्नी वोट किया.

113 एकमा विधानसभा क्षेत्र में 56.85, 114 मांझी विधानसभा क्षेत्र में 57.21, 115 बनियापुर विधानसभा क्षेत्र में 63.20, 116 तरैया विधानसभा क्षेत्र में 54.84, 117 मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र में 65.16, 118 छपरा विधानसभा क्षेत्र में 56.32, 119 गड़खा विधानसभा क्षेत्र में 61.90, 120 अमनौर विधानसभा क्षेत्र में 64.98, 121 परसा विधानसभा क्षेत्र में 65.14 और 122 सोनपुर विधानसभा क्षेत्र में 65.03 मतदान हुआ. 

संजय भारद्वाज की रिपोर्ट