LATEST NEWS

Crime In Chapra: छपरा में डीजे बजाने रोकने गये पुलिसकर्मियों को युवकों ने लाठी डंडा लेकर खदेड़ा, जान बचाकर मौके से भागे वर्दीधारी

Crime In Chapra: प्रतिमा विसर्जन के दौरान कुछ युवकों द्वारा डीजे बजाया जा रहा था।जिसे बंद करवाने के लिए दो पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे एवं युवकों को डीजे बजाने से मना किया लेकिन युवकों ने पुलिसकर्मियों की एक न सुनी और...

Youths chased policemen with sticks
पुलिसकर्मियों को युवकों ने लाठी डंडा लेकर खदेड़ा- फोटो : Reporter

Crime In Chapra: सारण जिले में मूर्ति विसर्जन के दौरान डीजे बजाने से मना करने गए पुलिसकर्मियों को युवकों ने लाठी डंडा लेकर मौके से खदेड़ दिया। युवकों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस कर्मी जान बचाकर मौके से भाग गए। घटना सारण जिले के जनता बाजार थाना क्षेत्र के पेटरियां गांव की बताई जाती है। 

जानकारी के अनुसार बसंत पंचमी के अवसर पर मां सरस्वती की आराधना के लिए कई जगहों पर पुजा पंडालों में मां सरस्वती की प्रतिमाएं स्थापित की गई थी।जिनका विसर्जन किया जा रहा है।प्रतिमा विसर्जन के दौरान डीजे बजाने पर पाबंदी लगाई गई है।

इसी को लेकर गुरुवार को जनता बाजार थाना क्षेत्र के पेटरिया गांव में प्रतिमा विसर्जन के दौरान कुछ युवकों द्वारा डीजे बजाया जा रहा था।जिसे बंद करवाने के लिए दो पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे एवं युवकों को डीजे बजाने से मना किया लेकिन युवकों ने पुलिसकर्मियों की एक न सुनी एवं लाठी डंडा लेकर पुलिसकर्मियों को मौके से भगा दिया।

इस संबंध में जनता बाजार थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिसकर्मियो से दुर्व्यवहार करने वाले युवकों की पहचान करके उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जाएंगी।

रिपोर्ट- शशिभूषण सिंह

Editor's Picks