Bihar Crime : छपरा में युवक ने एसपी के नाम से बनाया फर्जी वॉट्सऐप अकाउंट, थाना प्रभारी को दी सस्पेंड करने की धमकी, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

Bihar Crime : छपरा में एक युवक ने एसपी के नाम पर फर्जी व्हाट्स अप अकाउंट बना लिया. इसके बाद कई थाना प्रभारी को सस्पेंड करने की धमकी देने लगा. पुलिस ने आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है.....पढ़िए आगे

Bihar Crime : छपरा में युवक ने एसपी के नाम से बनाया फर्जी वॉ
एसपी के नाम पर फर्जी अकाउंट - फोटो : SHASHI

CHAPRA : जिले में अपराधियों के हौसले किस कदर बुलंद हैं जिसकी बानगी बुधवार को एक बार फिर से सारण जिले में देखने को मिली है। जहां एक युवक ने सारण एसपी के नाम से ही फर्जी अकाउंट बनाकर पुलिस पदाधिकारियों को हड़काना शुरू कर दिया। मामले का खुलासा होने पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार जिले  के खैरा थाना क्षेत्र निवासी प्रभाकर कुमार पर पुलिस अधिकारियों को फर्जी वॉट्सऐप अकाउंट से धमकाने का आरोप लगा है। आरोपी ने सारण एसएसपी कुमार आशीष के नाम से फर्जी अकाउंट बनाकर थाना प्रभारी को निलंबित करने की धमकी दी और खुद ही एसपी की तरफ से जवाब भी लिखा।

आरोपी युवक प्रभाकर कुमार खुद को भाजपा के आईटी सेल का जिला सह-संयोजक बताता है। उसके सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भाजपा नेताओं के साथ तस्वीरें भी मौजूद हैं। हालांकि, पुलिस जांच में यह मामला पूरी तरह से फर्जी पाया गया है। इस संबंध में भाजपा जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी युवक का भारतीय जनता पार्टी से कोई संबंध नहीं है।भाजपा का छोटा से छोटा कार्यकर्ता भी इस प्रकार के गलत कार्य नहीं कर सकता है। 

NIHER

आरोपी युवक को पार्टी द्वारा कोई जिम्मेदारी नहीं दी गई है । इस संबंध में  एसडीपीओ राजकिशोर सिंह ने बताया कि आरोपी का वॉट्सऐप स्टेटस वायरल हुआ, जिसमें वह पुलिस अधिकारियों पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहा था। इसके बाद साइबर कानून के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।  साथ ही  पुलिस ने आम लोगों से सावधान रहने की अपील करते हुए कहा कि इस तरह की साइबर धोखाधड़ी से बचें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत अधिकारियों को दें।

Nsmch

छपरा से शशि की रिपोर्ट