Bihar News : छपरा में यूपी के डिप्टी सीएम और सांसद रवि किशन ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा भाई अधर्मी हो गया हैं तो उसपर तीर जरूर चलेगा....
CHAPRA : बिहार के विकास में छपरा का अतुलनीय योगदान है। छपरा भिखारी ठाकुर, डॉ राजेन्द्र प्रसाद, महेंद्र मिश्र जैसे महानुभावों की धरती रही हैं। छपरा बिहार का गर्व है छपरा बिना बिहार अधूरा है। उक्त बातें शुक्रवार को भोजपुरी फिल्म अभिनेता भाजपा के स्टार प्रचारक एवं गोरखपुर सांसद रवि किशन ने छपरा विधानसभा के टेकनिवास में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कही।
सभा को संबोधित करते हुए गोरखपुर सांसद रवि किशन ने कहा कि अब बिहार विकास के पथ पर अग्रसर है। बिहार में डबल इंजन की सरकार है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विकास के पथ पर अग्रसर है। बिहार के विकास के साथ साथ अब डबल इंजन की सरकार में छपरा का भी विकास हो रहा है। आज से 20 साल पहले छपरा से पटना की दूरी तय करने में 5-6 घंटे का समय लगता था। एनडीए की सरकार में सड़कों का निर्माण होने से अब छपरा से पटना की दूरी महज एक घंटे की रह गई है।
कहा की आज सम्पूर्ण बिहार में एनडीए की लहर चल रही है और आगामी 14 नवंबर को बिहार में एक बार फिर से एनडीए की सरकार बनने जा रही है। विपक्षी दलों पर तंज कसते हुए सांसद रवि किशन ने कहा कि एनडीए की सरकार विकास की राजनीति करती है। वहीं विपक्ष विनाश की राजनीति करता है। महाभारत में कहा गया है कि यदि अपना कोई भाई बंधू भी अधर्मी हो गया हो स्वार्थ में डूब गया है तो तीर चलेगा।
रवि किशन ने कहा की अब बिहार का मतदाता विकास के लिए मतदान करेगा और बिहार में एक बार फिर से एनडीए की सरकार बनाएंगा। जनसभा को संबोधित करने के दौरान ही भाजपा सांसद सह अभिनेता रवि किशन ने छठी मैया के गीत गाकर चुनावी माहौल में भक्ति की बयार बहा दी। सभा को यूपी के उपमुख्यमंत्री कैशव प्रसाद मौर्य ने भी संबोधित किया।
छपरा से शशि की रिपोर्ट