Bihar News : जमीन विवाद की जांच करने गए आईओ ने बुजुर्ग दम्पति के साथ की मारपीट, वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल
Bihar News : सारण जिले में एक आईओ की दबंगई सामने आई है. जहाँ जमीन विवाद की जाँच करने गए आईओ ने बुजुर्ग दंपत्ति के साथ मारपीट की......पढ़िए आगे
                            CHAPRA : जिले के भेलदी थाना क्षेत्र के आरना गांव से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जमीन विवाद की जांच कर रहे IO वीरचंद्र प्रसाद का एक वीडियो और ऑडियो वायरल हो गया है, जिसमें वह एक पक्ष के बुजुर्ग महिला और पुरुष के साथ मारपीट करते और पैसे की मांग करते साफ-साफ नजर आ रहे हैं।
मामला आरना गांव निवासी मैनेजर पंडित के दो बेटों के बीच मिट्टी भरवाने को लेकर चल रहे विवाद से जुड़ा है। एक पक्ष का आरोप है कि IO वीरचंद्र प्रसाद ने निष्पक्ष जांच करने के बजाय सिर्फ एक पक्ष को निशाना बनाया और उसी के घर पहुंचकर गाली-गलौज, मारपीट और रिश्वत की मांग की।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे IO बुजुर्ग महिलाओं पर जूता उठा रहे हैं। मारने के लिए और पुरुष को धक्का देकर ले जा रहे हैं। वायरल ऑडियो में वह स्पष्ट तौर पर रुपयों की डील करते सुने जा सकते हैं। मामले को लेकर SP ने कहा ; जांच की जा रही हैं।
छपरा से शशि की रिपोर्ट