LATEST NEWS

Bihar Crime : छपरा में लूट की योजना बना रहे 7 बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, ऑटोमेटिक पिस्टल और 4.50 लाख रूपये नगद किया बरामद

Bihar Crime : छपरा पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने लूट की योजना बना रहे 7 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. वहीँ हथियार और जिन्दा कारतूस बरामद किया है....पढ़िए आगे

Bihar Crime : छपरा में लूट की योजना बना रहे 7 बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, ऑटोमेटिक पिस्टल और 4.50 लाख रूपये नगद किया बरामद
अपराधियों पर शिकंजा - फोटो : social media

CHAPRA : जिले के इसुआपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर लूट की योजना बना रहे 07 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 1 ऑटोमेटिक पिस्टल, 10 जिंदा कारतूस, 4.50 लाख रुपये नकद, 54 ग्राम स्मैक और 750 मिलीलीटर विदेशी शराब बरामद की गई है।

कैसे हुआ भंडाफोड़?

सूचना मिली थी कि इसुआपुर बाजार स्थित सामुदायिक भवन में कुछ लोग अपराध की योजना बना रहे हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर चार अपराधियों को रंगे हाथों दबोच लिया। उनकी पहचान धीरज मांझी, सुरज कुमार, दीपरंजन कुमार और अरमान के रूप में हुई है।

पूछताछ में खुले कई राज

गिरफ्तार आरोपियों ने बनियापुर थाना क्षेत्र में हुई एक बड़ी चोरी में अपनी संलिप्तता कबूल की। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने मढ़ौरा से स्वर्ण व्यवसायी प्रेमशंकर प्रसाद, छपरा साहेबगंज से स्वर्ण कारीगर गजानन माने (महाराष्ट्र निवासी) और इसुआपुर से रविंद्र कुमार (जो चोरी के गहने गलवाने का काम करता था) को गिरफ्तार किया।

घर से बरामद हुई चोरी की रकम

पुलिस ने दीपरंजन कुमार के घर से चोरी के 3.02 लाख रुपये और स्वर्ण आभूषण बरामद किए।

अपराधियों पर क्या कार्रवाई?

इन अपराधियों के खिलाफ बी.एन.एस. की धारा 310 (4)/310 (5)/317 (4)/317 (5) और आर्म्स एक्ट की धारा 25 (1-बी) ए/26/35 एवं 30 (ए) बी.एम.एन.आई. के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस की तत्परता से टली बड़ी वारदात

इस त्वरित कार्रवाई से एक बड़ी लूट की साजिश नाकाम हो गई। पुलिस अभी अन्य संलिप्त अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है।

छपरा से शशि की रिपोर्ट

Editor's Picks