Bihar Police:पुलिस अधिकारी पर गिरी गाज ,एसपी कर दिया पदावनत, भ्रष्टाचार और नियम उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई
Bihar Police:पुलिस विभाग में अनुशासन और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए पुलिस अधीक्षक ने सख्त कदम उठाया है।...

Bihar Police:पुलिस विभाग में अनुशासन और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए सारण पुलिस ने सख्त कदम उठाया है। विभागीय जांच में दोषी पाए जाने पर पुलिस अवर निरीक्षक छतीश प्रसाद सिंह को पदावनत कर सहायक अवर निरीक्षक बना दिया गया है। यह कार्रवाई 5 अगस्त 2025 से प्रभावी होगी और अगले 12 महीने तक लागू रहेगी।
एसपी कुमार आशीष ने बताया कि जांच में यह साबित हुआ कि अधिकारी ने एक मामले में पक्षपात करते हुए फायदा पहुँचाने की कोशिश की और मद्यनिषेध कानून का उल्लंघन किया। इस आचरण से न केवल कानून की अवहेलना हुई, बल्कि पुलिस विभाग की छवि भी धूमिल हुई।
एसएसपी ने स्पष्ट चेतावनी दी कि अनुशासनहीनता और भ्रष्टाचार किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस की गरिमा बनाए रखने के लिए सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
उन्होंने जनता से अपील की कि किसी भी अवैध गतिविधि या कानून उल्लंघन की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।
रिपोर्ट- शशिभूषण सिंह