Prashant kishor: बिहार बदलाव यात्रा के दौरान प्रशांत किशोर का हुआ धांसू स्वागत! जनता ने जन सुराज के नेता को लड्डू से दिया तौल
Prashant kishor: जन सुराज अभियान के तहत छपरा के एकमा में प्रशांत किशोर का लड्डुओं से तौलकर अभिनंदन किया गया। मोदी-नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए पीके ने जनता से अगली बार वोट देने से पहले अपने बच्चों का भविष्य देखने की अपील की।

Prashant kishor: चुनावी रणनीतिकार से सामाजिक क्रांतिकारी बन चुके प्रशांत किशोर ने अपने 'जन सुराज अभियान' को सिर्फ एक यात्रा नहीं, बल्कि राजनीतिक चेतना का जनांदोलन बना दिया है। सारण जिले के एकमा विधानसभा क्षेत्र में उनका भव्य स्वागत यह दर्शाता है कि आम जनता में बदलाव की उम्मीद जगी है।
लड्डुओं से तौलकर किया गया अभिनंदन
प्रशांत किशोर जब एकमा पहुंचे तो स्थानीय लोगों ने उन्हें तराजू पर बैठाकर लड्डुओं से तौल दिया।यह पारंपरिक और आत्मीय स्वागत इस बात का संकेत है कि लोग पीके को राजनीतिक विकल्प नहीं, एक विश्वास के प्रतीक के रूप में देखने लगे हैं।यह स्वागत बिना पूर्व सूचना के किया गया, जिसने पीके को भी भावुक कर दिया।
भ्रष्टाचार के खिलाफ मुखर हुए प्रशांत किशोर
अपने संबोधन में पीके ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जमकर घेरा। उन्होंने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार है, फिर भी राशन कार्ड बनवाने से लेकर जमीन की रसीद कटवाने तक रिश्वत देना पड़ता है। ये कैसा सुशासन है?”उन्होंने पूछा कि जब शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जैसे मूल मुद्दे जस के तस हैं, तो फिर किस विकास की बात हो रही है?
वोट दीजिए अपने बच्चों के भविष्य के लिए
प्रशांत किशोर ने बार-बार एक ही अपील की अगली बार वोट लालू, नीतीश या मोदी के नाम पर नहीं, अपने बच्चों के चेहरे को देखकर दीजिए। पीके ने एकमा विधानसभा में दो प्रमुख जनसभाएं कीं जनता बाजार, लहलादपुर प्रखंड और लच्छू बरम बाबा मैदान, करनपुरा-अमदाधी। हर जगह लोगों का उत्साह बता रहा था कि बिहार बदलाव के मूड में है।