सारण में राहुल-तेजस्वी को मिला अखिलेश यादव का साथ, वोटर अधिकार यात्रा का जलवा, कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं से किया स्वागत, नारों से गूंजा पूरा इलाका
Voter Adhikar Yatra: कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की बहुचर्चित "वोटर अधिकार यात्रा" सारण जिले में दाखिल हुई।यहां राहुल-तेजस्वी को अखिलेश यादव का साथ मिला...

Voter Adhikar Yatra:बिहार की सियासत में शनिवार का दिन बेहद अहम साबित हुआ जब कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की बहुचर्चित "वोटर अधिकार यात्रा" सारण जिले में दाखिल हुई। यात्रा के 14वें दिन जैसे ही काफिला जिले की सीमा चैनवा टोल टैक्स से गुज़रा, पूरा इलाका राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ज़िंदाबाद के नारों से गूंज उठा।
राहुल गांधी और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का स्वागत मानो किसी उत्सव की तरह किया गया। यात्रा मार्ग को दुल्हन की तरह सजाया गया, जगह-जगह बैंड-बाजा बजता रहा और कार्यकर्ताओं ने नेताओं को फूल-मालाओं से लाद दिया।इस यात्रा में राहुल को यूपी के सीएम अखिलेश यादव का साथ मिला।
सुबह तकरीबन 7 बजे जब यात्रा सारण जिले में दाखिल हुई, तो कार्यकर्ताओं का उत्साह दोगुना हो गया। सीमावर्ती गांवों से लेकर कस्बों तक कांग्रेस और राजद समर्थक भारी संख्या में उमड़े। पूरा रास्ता कार्यकर्ताओं के नारेबाज़ी से गूंजता रहा “राहुल गांधी जिंदाबाद, तेजस्वी यादव जिंदाबाद।”
चैनवा के बाद यात्रा का काफिला रसूलपुर, एकमा और माने ढाला होते हुए जैसे ही मांझी विधानसभा क्षेत्र में पहुंचा, बेलदारी मोड़ पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने ढोल-नगाड़ों के साथ यात्रा का स्वागत किया।
यात्रा के दौरान कांग्रेस और राजद नेताओं के अलावा कई विधायक और गणमान्य लोग भी मौजूद रहे। खासकर, सारण में राहुल-तेजस्वी की जोड़ी को देखने के लिए युवाओं और महिलाओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया।
तेजस्वी यादव ने मौके पर कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि यह यात्रा सिर्फ कांग्रेस की नहीं, बल्कि पूरे महागठबंधन की है। वहीं राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह यात्रा जनता के हक और लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई है।
सारण में जिस तरह से यात्रा का भव्य स्वागत हुआ, उसने यह साफ कर दिया कि महागठबंधन का कार्यकर्ता इस बार किसी भी हाल में पीछे हटने वाला नहीं है। चुनावी मौसम से पहले इस यात्रा ने बिहार की राजनीति में गर्मी ला दी है और आने वाले दिनों में यह रफ्तार और तेज होने की उम्मीद है।
कुल मिलाकर, सारण ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का ऐसा स्वागत किया, जैसे किसी राजनीतिक विजय जुलूस का आयोजन हो।
रिपोर्ट- शशिभूषण सिंह