LATEST NEWS

Road Accident In Bihar: बिहार में भीषण सड़क हादसा, चौठारी की रस्म कर रही महिलाओं को SUV ने रौंदा, बच्ची सहित 4 की मौत

Road Accident In Bihar: बिहार के छपरा में भीषण सड़क हादसे में 5 साल की बच्ची सहित 4 लोगों की मौत हो गई है। मौत के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है...

Road accident
Road accident in Chapra- फोटो : प्रतीकात्मक

Road Accident In Bihar:  बिहार के छपरा में भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। घटना शनिवार शाम एसएच-73 अमनौर-सोनहो मुख्य मार्ग का है। जहां एक तेज रफ्तार अनियंत्रित SUV ने चौठारी की रस्म निभाकर घर लौट रही महिलाओं और बच्चों को कुचल दिया। इस दर्दनाक हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जिसमें एक पांच साल की बच्ची भी शामिल है। वहीं, तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए

चौठारी की रस्म के दौरान हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, चंद्रदीप राय के बेटे की शादी 7 मार्च को हुई थी। बारात लौटने के बाद अगले दिन घर पर चौठारी की रस्म चल रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सोनहो की ओर से तेज रफ्तार में आ रही SUV अचानक बेकाबू हो गई। तेज गति से आई कार ने दरवाजे के सामने रखे ईंटों के घेरे को तोड़ दिया और महिलाओं-बच्चों को कुचलते हुए आगे बढ़ी। इसके बाद कार एक घर से जा टकराई।

मृतकों की पहचान

इस दर्दनाक हादसे में 4 लोगों मे अपनी जान गंवा दी। जिसमें लालमुनी देवी (44) , उपेंद्र राय की पत्नी, दीपिका कुमारी (5) – उनकी पोती, फूलमती देवी (55) और स्वीटी कुमारी शामिल है। वहीं तीन लोग गंभीर रुप से घायल हैं। गंभीर रूप से घायल उषा देवी (40), अकली देवी (38) और विकास कुमार (8) को पहले अमनौर और परसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। स्थिति नाजुक होने के कारण सभी को पटना PMCH रेफर कर दिया गया।

 हर तरफ खून ही खून था

मौके पर मौजूद रामेश्वर राय ने बताया, "हम दरवाजे पर खड़े थे, महिलाएं चौठारी की रस्म कर रही थीं। अचानक एक तेज रफ्तार SUV आई और सबको कुचलते हुए घर से जा टकराई। जब हम भागकर पहुंचे, तो हर तरफ खून ही खून था। किसी का हाथ टूटा था, किसी का सिर फट गया था।" इस हादसे से आक्रोशित मृतकों के परिजनों और स्थानीय लोगों ने शवों को सड़क पर रखकर मुख्य मार्ग जाम कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, जबकि इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल बना हुआ है।

Editor's Picks