Girlfriend Turned Wife:छपरा में एक अनोखी घटना सामने आई,जहाँ फेसबुक पर प्यार करने वाले एक जोड़े को ग्रामीणों ने पकड़कर उनकी शादी करवा दी। चंदन अपनी प्रेमिका से मिलने उसके गाँव पहुँचा।दोनों गाँव के पास एक नहर पर मिले, जहाँ ग्रामीणों ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया।
फेसबुक पर हुए प्यार को परवान चढ़ाने के लिए प्रेमिका के गांव पहुंचकर अपने प्रेम का इजहार करना प्रेमी युगल को उस समय महंगा पड़ गया जब ग्रामीणों ने प्रेमी एवं प्रेमिका को प्यार का इजहार करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने प्रेमी युगल को पकड़कर मंदिर में दोनों की शादी करवा दी। घटना सारण जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र के पिलुई गांव की बताई जाती है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि सीवान जिले के पचरुखी थाना अंतर्गत आलापुर गांव निवासी चंदन कुमार मांझी पिता संजय मांझी को फेसबुक के माध्यम से दाउदपुर थाना क्षेत्र के पिलुई गांव की रहने वाली एक युवती से प्यार हो गया था।
अपने प्यार को परवान चढ़ाने के लिए रविवार को युवक सीवान से दाउदपुर थाना क्षेत्र के पिलुई गांव पहुंचा हुआ था। दोनों प्रेमी एवं प्रेमिका पिलुई गांव के समीप स्थित नहर पर पहुंचकर अपने प्यार का इजहार कर रहे थे ।इसी दौरान ग्रामीणों ने प्रेमी एवं प्रेमिका को रंगे हाथों पकड़ लिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने प्रेमी युगल को पकड़कर गांव ले आए जिसके बाद गांव के ही मंदिर में प्रेमी एवं प्रेमिका की ग्रामीणों की मौजूदगी में शादी करवा दी गई। गांव में अचानक हुई इस इस अनोखी शादी को देखने के लिए गाँव में भारी भीड़ जमा हो गई।ग्रामीणों ने बताया कि युवती की शादी अगले महीने होने वाली थी।