Bihar Crime News: बिहार में हैवानियत भरी वारदात, बुजुर्ग की आंख में डाला तेज़ाब, निजी अंग काटा, इलाके में दहशत का माहौल

Bihar Crime News:Saran:ज़िले में ऐसी नृशंस और वहशियाना वारदातें सामने आई हैं जिन्होंने पूरे इलाके में खौफ़ और सनसनी फैला दी है।

Bihar Crime News: बिहार में हैवानियत भरी वारदात, बुजुर्ग की
बुजुर्ग की आँख में डाला तेज़ाब - फोटो : SHASHI

Chapra : ज़िले में ऐसी नृशंस और वहशियाना वारदातें सामने आई हैं जिन्होंने पूरे इलाके में खौफ़ और सनसनी फैला दी है।  मांझी थाना क्षेत्र की है, जहाँ एक बुज़ुर्ग की जिस हालत में लाश बरामद हुई है, उसे देखकर किसी की भी रूह कांप जाए। मांझी नगर पंचायत के दक्षिण टोला स्थित एक घर से 55 वर्षीय सूरज प्रसाद का शव बरामद हुआ। वारदात का तरीका इतना क्रूर और अमानवीय था कि पुलिस भी हैरान रह गई। 

प्रारंभिक जांच में सामने आया कि हत्यारों ने पहले बुज़ुर्ग के निजी अंग को काटा, फिर उसकी आंख में तेज़ाब डाला, आंख को तेज़ धार वाले हथियार से फोड़ा, और उसके बाद चाकू से लगातार गोदकर हत्या कर दी। शव को घर के बिस्तर के नीचे छिपा दिया गया था, जिससे साफ़ है कि हत्यारे वारदात के बाद कुछ देर तक वहीं मौजूद थे।

बताया गया कि पारिवारिक विवादों के चलते मृतक के परिवार के सदस्य छपरा शहर में किराए पर रहते थे, और सूरज प्रसाद अकेले गांव वाले घर में रहते थे। मृतक के बेटे रितेश कुमार ने कहा कि उनके पिता पिछले 15 वर्षों से गांव में ही रहकर खेती किसानी करते थे। हत्या किस वजह से हुई, इस बारे में परिवार को कोई जानकारी नहीं है।

सूचना मिलते ही एकमा के सीडीपीओ, थानाध्यक्ष और भारी पुलिस दस्ता मौके पर पहुंचा। एफएसएल टीम को भी बुलाया गया, जिसने घटनास्थल से महत्वपूर्ण नमूने इकट्ठे कर जांच के लिए भेज दिए हैं। पुलिस हत्या के हर एंगल से मामले की तफ्तीश कर रही है। पुलिस का कहना है कि विशेष टीमें गठित की गई हैं और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कम्बिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

शशि की रिपोर्ट