Bihar Police: बिहार के इस जिले में SP ने की बड़ी कार्रवाई, 98 पुलिसकर्मियों का वेतन रोका, सामने आई बड़ी वजह
Bihar Police: बिहार पुलिस के द्वारा अब पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में एसपी ने 98 पुलिसकर्मियों का वेतन रोक दिया है। आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है...

Bihar Police: बिहार में अपराधियों के साथ साथ पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस मुख्यालय ने साफ कर दिया है कि अगर किसी पुलिसकर्मियों के द्वारा अपने काम में लापरवाही बरती जाएगी तो उन पर कार्रवाई होगी। वहीं जो पुलिसकर्मी उत्कृष्ठ काम कर रहे हैं उनको सम्मानित भी किया जा रहा है। इसी कड़ी में बिहार के सारण जिले में एसपी ने बड़ी कार्रवाई की है। सारण एसपी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 98 पुलिसकर्मियों का वेतन रोक दिया है। दरअसल, सारण जिले में मामलों के निष्पादन में लापरवाही बरतने वाले 98 पुलिस पदाधिकारियों पर वरीय पुलिस अधीक्षक (एसपी) डॉ. कुमार आशीष ने बड़ी कार्रवाई की है। जिले के विभिन्न थानों में दर्ज कांडों के निपटारे में शिथिलता को देखते हुए एसपी ने इन पुलिसकर्मियों के वेतन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने का आदेश जारी किया है।
98 पुलिसकर्मियों का वेतन रुका
पुलिस मुख्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, यदि वेतन रोकने के बावजूद संबंधित पुलिस पदाधिकारियों की कार्यशैली में सुधार नहीं आता है तो उनके खिलाफ और भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस पुलिसकर्मियों को निलंबित भी किया जा सकता है। वहीं उत्कृष्ट कार्य करने वाले 18 पुलिस पदाधिकारियों को सम्मानित करने का निर्णय भी लिया गया है। एसपी द्वारा जिले में मामलों के त्वरित निष्पादन के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत मार्च माह में जिन पुलिस पदाधिकारियों ने दो या उससे कम मामलों का निष्पादन किया उनके खिलाफ यह सख्त कदम उठाया गया है। वहीं जिन 18 अनुसंधानकर्ताओं ने 10 या उससे अधिक मामलों का निपटारा किया है उन्हें पुरस्कृत कर उनकी सराहना की जाएगी। प्रत्येक को एक-एक "सुसेवांक" पुरस्कार से सम्मानित करने का निर्देश दिया गया है।
इन पुलिसकर्मियों का रोका गया वेतन
सारण एसपी के दरियापुर थाने के 6 पुलिसकर्मी, मढ़ौरा के 3, पानापुर के 1, इसुआपुर के 7,सोनपुर के 4, हरिहरनाथ के 2, भगवान बाजार के 2, नयागांव के 2, दिघवारा के 5, मशरक के 1, परसा के 3, डेरनी के 1,अकीलपुर के 1, मकेर के 4, तरैया के 1, एएलटीएफ मढ़ौरा के 2,, गौरा के 3, गड़खा के 2, डोरीगंज के 1, अवतारनगर के 3, मांझी के 1, एकमा के 4, दाउदपुर के 6, जनता बाजार के 4, रसूलपुर के 1, मुफ्फसिल के 12, नगर थाना के 2, बनियापुर के 1, जलालपुर के 2, रिविलगंज के 2, कोपा के 2, शहाजितपुर के 6 और खैरा के 1 पुलिसकर्मी का वेतन रोक दिया है।
पद नाम पदस्थापन
पुलिस अवर निरीक्षक निरंजन कुमार बनियापुर थाना
पुलिस अवर निरीक्षक सफी अहमद खान बनियापुर थाना
पुलिस अवर निरीक्षक अक्षय चौबे दरियापुर थाना
पुलिस अवर निरीक्षक मनोज उरांव दरियापुर थाना
पुलिस अवर निरीक्षक दिनेश्वर कुमार दरियापुर थाना
पुलिस अवर निरीक्षक विपुल कुमार मांझी थाना
पुलिस अवर निरीक्षक प्रमोद कुमार परसा थाना
पुलिस अवर निरीक्षक रामाशिष सिंह मढ़ौरा थाना
पुलिस अवर निरीक्षक सविता कुमार मढ़ौरा थाना
पुलिस अवर निरीक्षक हरि नारायण साहु सोनपुर थाना
पुलिस अवर निरीक्षक प्रवेज आलम सोनपुर थाना
पुलिस अवर निरीक्षक लव कुमार द्विवेदी सोनपुर थाना
पुलिस अवर निरीक्षक रौशन कुमार मशरक थाना
पुलिस अवर निरीक्षक उपेन्द्र प्रसाद यादव पानापुर थाना
पुलिस अवर निरीक्षक उपेन्द्र कुमार पानापुर थाना
सहायक अवर निरीक्षक बिजेन्द्र प्रसाद यादव गौरा थाना
सहायक अवर निरीक्षक शैलेन्द्र कुमार गड़खा थाना
सहायक अवर निरीक्षक जितेन्द्र कुमार मढ़ौरा थाना
लापरवाही बर्दाश्त नहीं
एसपी डॉ. कुमार आशीष ने कहा कि कांडों के निष्पादन में लापरवाही को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली को दुरुस्त करने और जनता को त्वरित न्याय दिलाने के उद्देश्य से यह सख्त कदम उठाया गया है।