Bihar News : सारण एसएसपी ने की बड़ी कार्रवाई, थानाध्यक्ष सहित तीन पुलिस पदाधिकारियों को किया सस्पेंड, जानिए वजह
Bihar News : सारण एसएसपी ने बड़ी कार्रवाई करते ही थानाध्यक्ष सहित तीन पुलिस पदाधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है. एसएसपी की इस कार्रवाई से जिले में हड़कंप मच गया है.....पढ़िए आगे
                            
                                    एसएसपी ने की बड़ी कार्रवाई - फोटो : SHASHI 
                                
                    CHAPRA: सारण एसएसपी ने पुलिस पदाधिकारियों पर बड़ी कार्रवाई की है। मांझी थाना की महिला पुलिस पदाधिकारी आरती कुमारी द्वारा किराये के मकान को लेकर मकान मालिक के परिजनों से हुए विवाद के मामले में कार्रवाई करते हुए एसएसपी सारण ने थानाध्यक्ष अमित कुमार, पु.अ.नि. विपुल कुमार सिंह व प्र.पु.अ.नि. आरती कुमारी को निलंबित कर दिया है।
जांच में सामने आया कि बिना निष्पक्ष जांच किए आवेदिका के परिजनों पर बल प्रयोग कर गिरफ्तारी की गई और गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया। पुलिसकर्मियों के व्यवहार को पुलिस की छवि के प्रतिकूल मानते हुए एसएसपी ने तीनों को निलंबित कर 5 दिनों के भीतर जवाब तलब किया है।
एसएसपी की इस कार्रवाई से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है।
छपरा से शशि की रिपोर्ट