पटाखे के धमाके से उठी चिंगारी ने किया सिलेंडर ब्लास्ट, 9 लोग झुलसे, 3 की हालत गंभीर; पटना रेफर

Chhapra : सारण जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र के वाजिदपुर भोरहो गांव में गुरुवार की शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। गैस सिलेंडर फटने (Gas Cylinder Blast) से दो परिवारों के 9 लोग झुलस गए, जिनमें से तीन की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया।
9 लोग झुलसे, 3 की हालत गंभीर; पटना रेफर
घायलों के साथ सदर अस्पताल आई एक महिला लालती देवी (परिजन) ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि घर में सिलेंडर लगाया जा रहा था। इसी दौरान किसी बच्चे ने पटाखा जलाकर सिलेंडर के पास फेंक दिया। पटाखा फटने के बाद सिलेंडर से धुआँ निकलने लगा और कुछ ही देर में जोरदार विस्फोट हो गया। उन्होंने बताया कि इस विस्फोट की चपेट में पास ही रखा दूसरा सिलेंडर भी आ गया और वह भी फट गया। विस्फोट के वक्त पड़ोस के लोग भी दरवाजे पर बैठे थे, जो इसकी चपेट में आकर झुलस गए।
विधायक जितेन्द्र राय ने दी जानकारी
सदर अस्पताल में घायलों से मिलने पहुंचे मढ़ौरा के निवर्तमान विधायक जितेन्द्र राय ने बताया कि सिलेंडर ब्लास्ट में 9 लोग झुलसे हैं। उन्होंने पुष्टि की कि झुलसे हुए लोगों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है, लेकिन तीन घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है। अन्य घायलों का इलाज सदर अस्पताल में जारी है।
फिलहाल, पुलिस घटना की जाँच कर रही है, जबकि गंभीर रूप से झुलसे तीन लोगों को इलाज के लिए पटना भेजा जा चुका है।
रिपोर्ट - शशि कुमार