Bihar Police - नप गए इस थाने के इंस्पेक्टर, एसएसपी ने कर दिया लाइन हाजिर, कार्रवाई से पुलिस महकमे में मचा हड़कंप, जाने क्या है पूरा मामला
Bihar Police - एसएसपी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अंचल इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया और उन्हें लाइन हाजिर कर दिया। यह कार्रवाई एक शिकायत के बाद की गई।

Saran – खबर सारण जिले से है, जहां एसएसपी आशीष कुमार ने बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने मशरख अंचल के इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह को निलंबित कर दिया है। जिसके बाद उन्हें तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है। एसएसपी की इस कार्रवाई के बाद जिले के पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.
बताया जा रहा है मशरख अंचल के इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह के खिलाफ यह कार्रवाई यह कार्रवाई एक व्यक्ति की शिकायत पर की गई। इंस्पेक्टर पर कर्तव्य में लापरवाही और अनुसंधान को प्रभावित करने के आरोप थे।
सारण के एसएसपी कुमार आशीष ने बताया कि अशोक सिंह के खिलाफ शिकायतकर्ता श्री कृष्णा सिंह ने तरैया थाना कांड संख्या 32/25 और 42/25 में आरोप लगाया था। उनका कहना था कि इंस्पेक्टर ने मामले की जांच को गलत तरीके से प्रभावित किया।
मढ़ौरा-02 एसडीपीओ ने की जांच
मढ़ौरा-02 के एसडीपीओ ने जांच की। जांच में पाया गया कि अशोक सिंह ने पद का दुरुपयोग कर मनमानी पर्यवेक्षण टिप्पणी दी थी। ग्रामीण एसपी शिखर चौधरी ने यह रिपोर्ट वरीय पुलिस अधीक्षक को सौंपी।
DIG के आदेश पर हुए निलंबित
डीआईजी सारण क्षेत्र छपरा ने एसएसपी की अनुशंसा पर अशोक सिंह को निलंबित किया और तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया गया है। उन्हें सामान्य जीवन यापन भत्ते पर रखा गया है। उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस विभाग ने स्पष्ट किया है कि पारदर्शिता और जवाबदेही के लिए ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।
अनुशासनहीनता या पद का दुरुपयोग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित करने की नीति भी जारी रहेगी।