Bihar News : सारण में डूबने से तीन सगी बहनों की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Bihar News : सारण में डूबने से तीन सगी बहनों की हुई मौत, परि

CHAPRA : जिले के दिघवारा प्रखंड की अखिलपुर पंचायत के रामदाशचक गांव में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जहाँ एक ही परिवार की तीन सगी बहनों की नदी में डूबने से मौत हो गई। इस हृदय विदारक घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया है। हालांकि, स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए एक बच्ची की जान बचा ली, लेकिन तीन मासूमों को नहीं बचाया जा सका। मृतक बच्चियों की पहचान भुलेटन महतो की पुत्रियों के रूप में हुई है। जिनकी पहचान गुंजन कुमारी (11 वर्ष), मंतुरानी कुमारी (9 वर्ष), और सपना कुमारी (7 वर्ष) के रूप में की गयी है।

मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा दोपहर के समय हुआ, जब ये बच्चियाँ नदी किनारे कपड़े धोने के लिए गई थीं। इसी दौरान वे गलती से गहराई में चली गईं और डूबने लगीं। उनकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग तुरंत घटनास्थल की ओर दौड़े और बचाव कार्य शुरू किया। ग्रामीणों ने अथक प्रयास किया और किसी तरह एक अन्य बच्ची को सुरक्षित बाहर निकालने में सफल रहे, लेकिन गुंजन, मंतुरानी और सपना को बचाया नहीं जा सका।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने तीनों बच्चियों के शवों को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

इस भीषण हादसे के बाद रामदाशचक गांव में माहौल शोकाकुल है। भुलेटन महतो के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है, और एक साथ तीन बेटियों की मौत से पूरे इलाके में गहरा मातम छाया हुआ है।

छपरा से शशि की रिपोर्ट