Bihar News : बार बालाओं के साथ ठुमके लगाते दारोगा जी का वीडियो हुआ वायरल, एसएसपी ने दिये जांच के आदेश

Bihar News : बार बालाओं के साथ ठुमके लगाते दारोगा जी का वीडि

SARAN : जिले में अनुशासनहीन एवं कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ लगातार कार्यवाही होने के बावजूद भी जिले के कुछ पुलिसकर्मी सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। जिसकी बानगी एक बार फिर से सारण जिले में देखने को मिल रही है। जहां जनता की सुरक्षा में तैनात एक दारोगा जी डियूटी के दौरान बार बालाओं के साथ ठुमके लगाते एवं अश्लील हरकतें करते देखे जा रहे हैं। जिसका विडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

वायरल विडियो जिले के मशरक थाना क्षेत्र के डूमरसन बाजार का बताया जा रहा है। जहां आयोजित एक कार्यक्रम में डियूटी पर तैनात दारोगा जी मंच पर चढ़कर बार बालाओं के साथ ठुमके लगाते हुए एवं अश्लील हरकतें करते हुए नजर आ रहे हैं। दारोगा जी का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कार्रवाई करते हुए सारण एएसपी डॉ कुमार आशीष ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। 

विदित रहे कि बुधवार सुबह ही सारण एसएसपी डॉ कुमार आशीष ने कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने के मामले में मशरक थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक रणधीर कुमार को लाइन हाजिर किया है। 

थाना प्रभारी के लाइन हाजिर होने के कुछ ही घंटों बाद ही एक दारोगा जी का बार बालाओं के साथ ठुमके लगाने एवं अश्लील हरकतें करने का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने को लेकर आमजन पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रही है।

सारण से शशि की रिपोर्ट