PATNA - बाढ़ अनुमंडल के बाढ़ थाना क्षेत्र के चोंदी पर मोहल्ले में बालू लदा एक ट्रैक्टर मंगलवार को लगभग 2 बजे अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसके नीचे 10वीं कक्षा की दो छात्राएं दब गई। छात्राओं के दबते ही अफरा तफरी मच गई और वहां पर मौजूद स्थानीय लोगों ने दौड़कर किसी तरह से दोनो छात्राओं को ट्रैक्टर से बाहर निकाला। दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गई है, जिनका इलाज कराने के लिए बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि मकान निर्माण हेतु ट्रैक्टर बालू लेकर जा रहा था, जो रास्ते पर बने नाले में वाहन के एक पहिया जाने से अनियंत्रित होकर पलट गई। मौके से ट्रैक्टर चालक फरार बताया जा रहा है। फिलहाल गंभीर अवस्था में जख्मी दोनों छात्राओं का इलाज बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल में शुरू कर दिया गया है।
इस दुर्घटना की खबर सुनकर छात्राओं के परिजन भी बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल पहुंच गए हैं। एक छात्रा का नाम कशिश कुमारी तथा दूसरी छात्रा का नाम दिया कुमारी बताया जा रहा है। परिजनों ने बताया कि दोनो प्रैक्टिकल देकर एवं अपार आईडी बनवाने के लिए गर्ल्स हाई स्कूल गई थी और अपार आईडी बनवाकर घर लौट रही थी। तभी रास्ते में यह दुर्घटना हुई। जख्मी छात्राओं को प्राथमिक चिकित्सा के बाद पीएमसीएच रेफर किया गया।
रिपोर्ट- एसके सिंह