NAWADA - नवादा से एक कलंकित करने वाली खबर सामने आई है। जहां एक स्कूल में ही बच्ची से दुष्कर्म की घटना हुई है। यह मामला मंगलवार को उजागर हुआ है। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और पीड़ित को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है।
पूरा मामला नवादा जिले के पकरीबरावां प्रखंड के एक गांव के स्कूल से जुड़ा है। जहां 10 साल की बच्ची के परिजनों का आरोप है कि उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है। नाबालिग ने अपने परिवार को पूरी घटना के बारे में जानकारी दी है। जिसके बाद मंगलवार को गांव के ग्रामीण स्कूल पहुंचकर प्रधानाध्यापक को खोजने लगे, लेकिन वह स्कूल में उपस्थित नहीं थे। इसके बाद यह मामला आग की तरह पूरे इलाके में फैल गया।
रेप को बताया छेड़छाड़
इस मामले की जानकारी मिलने पर डीएसपी और अन्य पुलिस पदाधिकारी स्कूल पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। डीएसपी महेश चौधरी ने पत्रकारों को जानकारी दी है कि छेड़छाड़ की बात सामने आई है। आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और पूरे मामले की जांच की जा रही है। नाबालिग की मेडिकल जांच कराई जाएगी और आगे इस मामले में पुलिस जांच कर रही है।
रिपोर्ट - अमन सिन्हा