MASAURHI – पटना जिले के धनरुआ में पुरानी रंजिश में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना शनिवार सुबह की बताई जा रही है। मृत युवक की पहचान गांव के ही धीरेंद्र पासवान (35 वर्ष) के रूप में हुई है। वहीं इस हत्या की घटना से आक्रोशित लोगों ने आरोपित समेत इलाके के दस घरों को आग लगा दिया। फिलहाल, घटना की सूचना के बाद कार्रवाई के लिए पहुंची पुलिस गांव में कैंप कर रही है। वहीं दूसरी तरफ पूरा वारदात के बाद पूरा गांव खाली हो गया है।
हत्या की यह घटना धनरुआ थाना क्षेत्र के जोधीचक गांव की है। बताया जाता है कि सुबह करीब 7 से 8 बजे बीच धीरेंद्र कहीं से गांव वापस आ रहा था। गांव पहुंचते ही दो बाइक पर सवार अपराधियों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी।
हत्या का था आरोपी
लोगों ने बताया कि गांव के ही 20222 में जन वितरण प्रणाली विक्रेता खुबल यादव की हत्या के मामले में धीरेंद्र जेल गया था। जिसमें धीरेंद्र दस दिन पूर्व ही जेल से बाहर आया था। बताया जा रहा है कि इसी हत्या के प्रतिशोध में धीरेंद्र पासवान की हत्या की गई है। धीरेंद्र की हत्या का आरोप खुबल यादव के पुत्र विकास पर लगा है।
विकास के घर में लगाई आग
हत्या की सूचना से आक्रोशित धीरेंद्र के परिवार वालों ने विकास के घर पर हमला कर दिया और घर को आग के हवाले कर दिया। विकास के घर के साथ ही आसपास के दस लोगों के घरों में भी आग लगा दी । स्थिति को नियंत्रित करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बुलाई गई है। गांव में स्थिति तनावपूर्ण बनी है।