SIWAN : जिले में शादी समारोह के दौरान एक युवक की चाकू मार हत्या कर दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार कार सवार अज्ञात बदमाशों ने चाकू मारकर युवक की हत्या की है। घटना को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए। युवक कुंदन गोपालगंज से सीवान शादी समारोह में शामिल होने आया हुआ था। इसी बीच बारात के दौरान उसकी हत्या कर दी गई।
घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के अरुआ गांव की है। मृतक की पहचान गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर निवासी जगमोहन दुबे के पुत्र कुंदन कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि युवक कुंदन गोपालगंज से सिवान के भगवानपुर थाना क्षेत्र के अरुआ गांव में शादी समारोह में आया हुआ था। बारात दरवाजे पर लग चुकी थी। जब सभी लोग ऑर्केस्ट्रा का आनंद ले रहे थे। तभी पंडाल के पास कार सवार अज्ञात बदमाश पहुंचे और युवक को अपने पास बुलाया।
जब युवक उनके पास पहुंचा तो बदमाशों ने युवक पर चाकू से वार कर दिया। जिसके बाद युवक खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ा। वहीं बदमाश मौके से फरार हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना डायल 112 को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस युवक को लेकर रेफरल अस्पताल पहुंची,जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस ने घटनास्थल को संरक्षित कर FSL की टीम को इसकी सूचना दे दी है और पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी हुई हैं।
सिवान से परवेज महमूद की रिपोर्ट