SIWAN : सिवान में मामूली विवाद में एक बुजुर्ग की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है की बैडमिंटन खेलने के दौरान चोट लगने पर विवाद हुआ था। हत्या करने के बाद आरोपी का परिवार घर बंद कर फरार हो गया है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
मृतक अजहरुद्दीन के परिजनों में चीख पुकार मची हुई है। घटना लकड़ी नबीगंज थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव की है। मृतक की पहचान जलालपुर गांव निवासी 60 वर्षीय अजहरुद्दीन के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक अजहरुद्दीन के रिश्तेदार के कुछ लड़के सड़क के बगल में बैडमिंटन खेल रहे थे। उसी रास्ते से मृतक अजहरुद्दीन आ रहा था। तभी बैडमिंटन से उसके सीने पर चोट लग गया।
इसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। तभी आरोपी लड़कों ने चाकू से बुजुर्ग पर वार कर दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं घटना के बाद आरोपी का परिवार घर बंद कर फरार हो गया। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
सिवान से परवेज अली की रिपोर्ट