PATNA - पटना शहर की सीमा पर स्थित मनेर में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक साथ 11 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। बताया गया कि यह सभी यहां एक मुर्गा फॉर्म में लूट की बड़ी साजिश को अंजाम देने के लिए जुटे थे। लेकिन, वारदात से पहले ही पुलिस ने घेराबंदी कर दी। इस कार्रवाई में गिरफ्तार बदमाशों के पास से देसी पिस्टल सहित छह बाइक और कारतूस जब्त किया है।
एक साथ 11 बदमाशों की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी मानी जा रही है। दानापुर डीएसपी 2 पंकज कुमार मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार की रात पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि मनेर थाना क्षेत्र के सराय पोखरा स्थित एक मुर्गा फार्म में 10 - 12 अपराधी जुटकर बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में हैं। मनेर थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर छापेमारी की गई।
मौके से 11 लोगों को शराब पार्टी करते पकड़ा तथा इनलोगों के पास से 1 देसी पिस्टल, 9 जिंदा कारतूस,1 चाकू, 6 मोटरसाइकिल, 1 कार समेत 10 मोबाइल भी बरामद किया । गिरफ्तार लोगों में रणवीर कुमार,राज पटेल,सोनू कुमार,सन्नी यादव,भीम कुमार,नीरज कुमार, संजीत कुमार सभी थाना मनेर, दीपक कुमार बिहटा थाना,राहुल कुमार शाहपुर थाना, रंजन कुमार दानापुर थाना तथा राजू कुमार संदेश थाना भोजपुर शामिल है।
दानापुर डीएसपी 2 पंकज कुमार मिश्रा ने बताया कि सोनू कुमार पिता मनोज कुमार एवं सन्नी कुमार यादव पिता चन्द्रिका प्रसाद दोनों महुरी बगीचा थाना मनेर के विरुद्ध पटना के विभिन्न थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज है।पुलिस अन्य लोगों के आपराधिक इतिहास के बारे में पता लगा रही है।