HAJIPUR - हाजीपुर मुजफ्फरपुर NH 22 पर भीषण सड़क हादसे में दो वाहन धू धूकर जल गया। घटना बीती रात की है। जब हाजीपुर के तरफ से मुजफ्फरपुर की ओर जा रहे ट्रक में पीछे से एक तेज रफ्तार थार ने ठोकर मार दिया था। जिसके बाद मौके से घटना स्थल पर अफरा तफरी मची हुई थी तभी पीछे से आ रहे ऑल्टो कार ने भी दुर्घटना ग्रस्त थार में जोरदार ठोकर मार दिया। और थार में आग लग गई।
हालांकि की आग लगते ही थार में सवार सभी लोग जैसे तैसे जान बचाकर थार से कूदकर जान बचाए। घटना सदर थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव NH 22 की है। बताया गया है कि थार मालिक संदीप कुमार ने पीछले दो माह पहले ही नई थार गाड़ी खरीदा था।
आग लगने की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा फायर बिग्रेड विभाग की दी गई और स्थानीय लोगों के साथ कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना के पुलिस अधिकारी ने दोनों जले गाड़ी को जप्त कर लिया है। और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। हालांकि की ट्रक में बाल बाल बच गया
रिपोर्ट - रिषभ कुमार