बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BIHAR CRIME - ट्रक में टक्कर मारते ही धू-धूकर जली नई चमचमाती थार, जान बचाकर भागे गाड़ी में बैठे लोग

BIHAR CRIME - एनएच 22 पर बीती रात ट्रक में पीछे से थार ने टक्कर मार दी, वहीं थार के पीछे चल रही आल्टो कार की भी टक्कर हो गई। इस हादसे में दो महीने पहले शोरुम से निकली थार धू-धूकर जल उठी। वहीं कार में बैठे लोग अपनी जान बचाने के लिए कूद गए

BIHAR CRIME - ट्रक में टक्कर मारते ही धू-धूकर जली नई चमचमाती थार, जान बचाकर भागे गाड़ी में बैठे लोग

HAJIPUR -  हाजीपुर मुजफ्फरपुर NH 22 पर भीषण सड़क हादसे में दो वाहन धू धूकर जल गया। घटना बीती रात की है। जब हाजीपुर के तरफ से मुजफ्फरपुर की ओर जा रहे ट्रक में पीछे से एक तेज रफ्तार थार ने ठोकर मार दिया था। जिसके बाद मौके से घटना स्थल पर अफरा तफरी मची हुई थी तभी पीछे से आ रहे ऑल्टो कार ने भी दुर्घटना ग्रस्त थार में जोरदार ठोकर मार दिया। और थार में आग लग गई। 

हालांकि की आग लगते ही थार में सवार सभी लोग जैसे तैसे जान बचाकर थार से कूदकर जान बचाए। घटना सदर थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव NH 22 की है। बताया गया है कि थार मालिक संदीप कुमार ने पीछले दो माह पहले ही नई थार गाड़ी खरीदा था। 

आग लगने की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा फायर बिग्रेड विभाग की दी गई और स्थानीय लोगों के साथ कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना के पुलिस अधिकारी ने दोनों जले गाड़ी को जप्त कर लिया है। और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। हालांकि की ट्रक में बाल बाल बच गया

रिपोर्ट - रिषभ कुमार


Editor's Picks