HAJIPUR - जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के करहरी कोठी गांव वार्ड संख्या एक में एक पक्ष के लोगों की पिटाई से घायल युवक की इलाज के दौरान हाजीपुर के निजी नर्सिंग होम में मौत हो गई। मृतक की पहचान करहरी कोठी गांव निवासी उपेंद्र राय के 27 वर्षीय पुत्र मृत्युंजय कुमार बताया गया है। मौत की सूचना पर मौके पर पहुंचे नगर थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेजा है। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है। मारपीट मामले के अगले दिन भगवानपुर थाने की पुलिस ने प्राथमिक की दर्ज कर दो आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
मिली जानकारी के अनुसार बिटिया सोमवार को भगवानपुर थाना क्षेत्र के करहरी कोठी गांव निवासी मृत्युंजय कुमार अपने घर के पास ही अपनी जमीन पर पुआल का टाल लग रहा था इसी दौरान उसके ग्रामीण कैलाश राय उमेश राय आदि गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे मारपीट के दौरान आरोपियों ने मृत्युंजय कुमार की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
इस दौरान बीच बचाव करने गए परिवार के अन्य लोगों के साथ भी आरोपियों ने मारपीट की। मौके पर जुटे लोगों ने गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया।
बताया गया कि युवक की नाजुक स्थिति को देखते हुए परिजनों ने शहर के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान घटना के तीन दिन बाद उसकी मौत हो गई। युवक की मौत हो जाने से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक की शादी 2 साल पहले हुई थी मृतक को एक पुत्री है।
बताया गया कि मारपीट की घटना के बाद मृतक के पिता के बयान के आधार पर भगवानपुर थाने की पुलिस ने प्राथमिक की दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए दो नाम दर्ज आरोपी उमेश राय तथा अमित कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी
इस संबंध में भगवानपुर थाना अध्यक्ष शंभू नाथ सिंह ने बताया कि करहरी कोठी गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई थी। घटना में एक युवकगंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो जाने की जानकारी मिली है। इस मामले में पहले ही पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। बच्चे अनआरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
रिपोर्ट - रिषभ कुमार