PATNA - CBI ने छपरा प्रधान डाकघर में डाक सहायक के पद पर तैनात जैनेंद्र कुमार सिंह के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का केस दर्ज कर जांच शुरू की है. सीबीआइ को जब पुख्ता जानकारी मिल गई इसके बाद जैनेंद्र कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
दरअसल सीबीआइ को जानकारी मिली थी कि छपरा में डाक सहायक के पद पर पदस्थापित सहायक जैनेंद्र कुमार ने नवंबर 2011 से लेकर 31 दिसंबर 2023 के बीच अपने पदस्थापन अवधि में सभी स्रोतों से अपनी आय से अधिक संपत्ति अर्जित की है। उक्त अवधि के दौरान जैनेंद्र कुमार को अपने वेतन से 8,085,042 रुपये की आय हुई। जबकि उक्त अवधि के दौरान उन्होंने 1,24,74,993 रुपये की संपत्ति अर्जित की।
सीबीआई ने पाया कि उन्होंने इस अवधि में व्यय 26,95,014 रुपये किया. यह खर्च अधिकांश रसोई पर किया गया। जो शुद्ध वेतन का करीब एक तिहाई है। जबकि संभावित बचत 53,90,028 थी। जबकि उनके पास संपत्ति थी 1,24,74,993 रुपये।
CBI ने पाया की जैनेन्द्र कुमार के पास कुल संपत्ति 1,24,74,993 रूपये, बचत 53,90,028 रूपये. सीबीआइ ने माना कि इन्होंने गैर वाजिब तरीके से 70,84,965 रुपये की संपत्ति अर्जित की। जो उनकी शुद्ध आय का 87.63 प्रतिशत है।
जैनेंद्र कुमार सिंह, डाक सहायक, प्रधान डाकघर, छपरा के खिलाफ पीसी अधिनियम, 1988 की धारा 13 (2) के साथ 13 (1) (बी) के तहत एक नियमित मामला दर्ज किया गया है और जांच शुरू कर दी